scriptMBBS छात्रों के लिए नया नियम, लगातार विवाद के बाद छत्तीसगढ़ में हुआ बदलाव | CG Medical college: New rule issued regarding internship of MBBS students | Patrika News
रायपुर

MBBS छात्रों के लिए नया नियम, लगातार विवाद के बाद छत्तीसगढ़ में हुआ बदलाव

CG Medical college: प्रदेश के एमबीबीएस छात्रों के लिए हैल्थ साइंस विवि ने नया नियम लागू कर दिया है। लगातार विवाद के बाद नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है…

रायपुरApr 08, 2025 / 06:27 pm

चंदू निर्मलकर

CG Medical college
CG Medical college: अब बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर या दूसरे मेडिकल कॉलेजों के छात्र नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में इंटर्नशिप नहीं कर सकते। दरअसल, हैल्थ साइंस विवि का नया नियम पहले ही लागू हो गया है। MBBS छात्र जिस मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करेंगे, उन्हीं कॉलेजों से इंटर्नशिप कर सकेंगे। यही नहीं विदेश के कॉलेजों से एमबीबीएस पास छात्र भी फॉरेन मेडिकल एजुकेशन एग्जाम पास कर इंटर्नशिप कर सकेंगे। इसके लिए अभी ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। डीएमई कार्यालय बाद में छात्रों की सूची जारी करेगा।

CG Medical college: ये है नया नियम

प्रदेश में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। साढ़े 4 साल एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद एक साल की इंटर्नशिप अनिवार्य है। इंटर्नशिप वही छात्र कर सकते हैं, जो एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग दो में पास होते हैं। पहले छात्र दूसरे कॉलेज से एमबीबीएस के बाद रायपुर या दूसरे कॉलेजों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते थे। इससे विवाद की स्थिति बन जाती थी। कुछ निजी कॉलेज के छात्र भी सरकारी कॉलेजों में इंटर्न करने की फिराक में रहते थे।
यह भी पढ़ें

CG Medical college: प्रदेश के 3 मेडिकल कॉलेजों में एनाटॉमी, MD की खाली 48 सीटों को भरने NMC को पत्र

जितनी सीटें, उतनी में इंटर्नशिप करने की अनुमति

मेडिकल कॉलेजों में जितनी एमबीबीएस की सीटें होंगी, उतनी ही सीटों पर इंटर्नशिप करने की अनुमति दी जाती है। उदाहरण के लिए नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 230 सीटें हैं। नियमानुसार यहां इतने ही छात्र इंटर्नशिप कर सकते हैं। चूंकि रिजल्ट शत-प्रतिशत नहीं आता इसलिए उक्त कॉलेजों में विदेश से एमबीबीएस करने वालों को भी इंटर्नशिप करने की अनुमति मिल रही है। यही नहीं दूसरे राज्यों से निजी कॉलेज से पास होने वालों को भी इंटर्नशिप की अनुमति दी जाती है। ऐसे छात्रों को कॉलेज व विवि में जरूरी शुल्क जमा करना होता है। इंटर्न कर रहे छात्रों को हर माह 15 हजार 600 रुपए स्टायपेंड दिया जा रहा है। यह एक साल तक दिया जाता है।

लगातार विवाद के बाद नियम लागू

लगातार विवाद के बाद हैल्थ साइंस विवि ने यह नियम लागू कर दिया है। कॉलेज में एमबीबीएस की जितनी सीटें होती हैं, उतनी ही सीटों पर इंटर्नशिप कराने की अनुमति होती है। यही नहीं इंटर्नशिप पूरी करने के बाद दो साल की बांड सेवा अनिवार्य है। इसके तहत संविदा में मेडिकल अफसर या जूनियर रेसीडेंट पद पर पोस्टिंग दी जा रही है। दो साल तक मानदेय भी दिया जा रहा है। बांड सेवा में नहीं जाने पर 20 से 25 लाख रुपए की पेनाल्टी का नियम है। हालांकि कई रसूखदार छात्र शहर के अस्पतालों में पोस्टिंग करवाकर नीट पीजी की तैयारी करते हैं। पिछले साल ज्यादातर छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में भी पोस्टिंग दी गई है।

Hindi News / Raipur / MBBS छात्रों के लिए नया नियम, लगातार विवाद के बाद छत्तीसगढ़ में हुआ बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो