scriptRaipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन में हादसा, प्लेटफार्म पर पलटी बैट्रीकार, दो बुजुर्ग लहूलुहान | Accident at Raipur railway station, battery car overturned on platform | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन में हादसा, प्लेटफार्म पर पलटी बैट्रीकार, दो बुजुर्ग लहूलुहान

Raipur News: रेलवे स्टेशन पर ऐसी कोई घटना हो जाने पर व्यवस्था का बुरा हाल है। हर दिन 50 हजार यात्री आना-जाना करते हैं। 115 ट्रेनों की आवाजाही में बुजुर्गों की संया भी कम नहीं होती है।

रायपुरApr 08, 2025 / 11:30 am

Love Sonkar

Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन में हादसा, प्लेटफार्म पर पलटी बैट्रीकार, दो बुजुर्ग लहूलुहान
Raipur News: राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 5-6 के बीच अचानक बैट्री कार पलट जाने से उसमें बैठे बुजुर्ग घायल हो गए। वे लहूलुहान प्लेटफार्म पर पड़े रहे। एक महिला बुजुर्ग बेहोश हो गईं। कुछ यात्रियों ने उन्हें संभाला और हवा देकर होश में लाने की कोशिशें की। उसी दौरान सारनाथ एक्सप्रेस आने पर यात्री रवाना हो गए। इस दौरान स्टेशन के कर्मचारी घायल बुजुर्गों को फर्स्ट एड बॉक्स से मलहम पट्टी करने में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें: Rain Alert: बारिश का येलो अलर्ट जारी, कुछ ही देर में रायपुर समेत इन जिलों में पड़ेगी बौछारें

राजधानी के रेलवे स्टेशन पर ऐसी कोई घटना हो जाने पर व्यवस्था का बुरा हाल है। हर दिन 50 हजार यात्री आना-जाना करते हैं। 115 ट्रेनों की आवाजाही में बुजुर्गों की संया भी कम नहीं होती है। इतने बड़े स्टेशन पर कब किस तरह की घटना हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। कई घटनाएं हो जाने पर रेलवे प्रशासन ने यह तय किया था कि अब एक 108 एबुलेंस का संचालन रेलवे स्टेशन से होगा।
इसके लिए वीआईपी गेट के पास स्टैंड भी तय किया गया गया। हैरानी कि उस एबुलेंस का कोई पता नहीं है। ऐसी लापरवाही हजारों यात्रियों के साथ खिलवाड़ है। जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। कुछ महीनों पूर्व पत्रिका ने इस आशय की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद कुछ समय तक एबुलेंस को स्टेशन पर रखा भी गया था।
सूचना मिलते देखरेख में लगे स्टेशन प्रबंधक: हालांकि सूचना मिलने पर स्टेशन प्रबंधन अमर फुटाने तुरंत पहुंचे और घायल बुजुर्ग यात्रियों के इलाज की व्यवस्था बनाने में लगे। फर्स्ट एड बॉक्स से दवा दी गई और मलहम लगाया। फिर भी खून बंद नहीं हो रहा था। बैट्री कार नेहरूलाल यादव चला रहे थे। बताया गया कि अचानक बैट्री कार की स्टेयरिंग फैल हो गई थी। इस वजह से घटना हुई।
स्टेशन प्रबंधन ने फिर भेजा पत्र

स्टेशन में इससे पहले बड़ी घटना होने पर रेलवे प्रशासन ने 108 एबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की था। कुछ दिनों बाद एबुलेंस स्टॉफ ने दोपहर में भोजन और थोड़ा विश्राम के लिए रेलवे प्रशासन से एक रिटायरिंग रूम की मांग की, लेकिन यह सुविधा उसे नहीं मिली तो फिर वह आना बंद कर दिया। अब एक बार फिर स्टेशन प्रबंधन ने 108 एबुलेंस संचालन समिति को पत्र भेजा है। क्योंकि यह सुविधा भारत सरकार के अंतर्गत आती है।

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन में हादसा, प्लेटफार्म पर पलटी बैट्रीकार, दो बुजुर्ग लहूलुहान

ट्रेंडिंग वीडियो