scriptCG Liquor shops: मदिरा प्रेमियों के लिए राहत, छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 67 नए शराब दुकान | 67 new liquor shops to open in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Liquor shops: मदिरा प्रेमियों के लिए राहत, छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 67 नए शराब दुकान

CG Liquor shops: नए दुकान खुलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को साढ़े 12 हजार करोड़ क अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब प्रीमियम शॉप्स के संचालन का फैसला लिया गया है।

रायपुरMar 17, 2025 / 01:10 pm

Love Sonkar

CG Liquor shops: मदिरा प्रेमियों के लिए राहत, छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 67 नए शराब दुकान
CG Liquor shops: शराब के शौकिनों के लिए राहत भरी खबर आई है। प्रदेश सरकार ने नई शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी है। साय कैबिनेट में नई शराब नीति पर मुहर लगने के बाद प्रदेश में 10 प्रतिशत और दुकानें खोलने पर मंजूरी मिली है।छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति 2025—26 लागू करने जा रही है।
नई आबकारी नीति के तहत शराब विक्रय सहित कई अन्य चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं, नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में 67 नए शराब दुकान खुलेंगे। 67 नए दुकानों के साथ प्रदेश में शराब दुकानों की कुल संख्या अब 741 हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: CG Crime: दामाद ने ससुर को जलाया, शराब पीने करता था पैसों की मांग

नए दुकान खुलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को साढ़े 12 हजार करोड़ क अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब प्रीमियम शॉप्स के संचालन का फैसला लिया गया है। साथ ही देसी शराब में मिलावट रोकने के लिए सीलबंद पेटी में सप्लाई करने किया जाएगा और बोतलों में बारकोड भी लगाया जाएगा।
इसके साथ ही खबर ये भी आ रही है कि शराब दुकानों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जा सकेगा। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Hindi News / Raipur / CG Liquor shops: मदिरा प्रेमियों के लिए राहत, छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 67 नए शराब दुकान

ट्रेंडिंग वीडियो