scriptCG Road Accident: रायपुर से दवाई लेकर लौट रहे युवक की मौत, चारपहिया ने मारी ठोकर | Young man returning from Raipur with medicine dies | Patrika News
रायगढ़

CG Road Accident: रायपुर से दवाई लेकर लौट रहे युवक की मौत, चारपहिया ने मारी ठोकर

CG Road Accident: नेशनल हाईवे पर बेतरतीब खड़ी ट्रक में एक बाइक चालक पीछे से टकरा गया था। इस हादसे से गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रायगढ़Apr 03, 2025 / 01:53 pm

Love Sonkar

CG Road Accident: रायपुर से दवाई लेकर लौट रहे युवक की मौत, चारपहिया ने मारी ठोकर
CG Road Accident: रायपुर से दवाई लेकर बाइक से लौट रहे दो युवकों को चार पहिया वाहन के चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज हुए गोवर्धन पटेल ने बताया कि उसका भाई अजय कुमार पटेल रिस्तेदार बरतलाल पटेल को उसके मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 एक्स 6027 में पीछे बैठाकर 31 मार्च को दवाई लेन के लिए रायपुर गए था।
यह भी पढ़ें: Student drowned in river: स्कूल से छुट्टी के बाद नदी में नहाने गया था छात्र, डूबने से मौत, भाग निकले दोनों दोस्त

जहां से दवा लेने के बाद दोनों एक अप्रैल को रायपुर से वापस लौट रहे थे। शाम करीब 4.15 बजे जब दोनों जोबी क्षेत्र के मीनगांव के पास पहुंचे ही थे की सामने की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे अजय कुमार व उसका रिस्तेदार बरत लाल पटेल मोटरसाइकिल सहित गिर गया।
और अजय कुमार पटेल को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बरतलाल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार जारी है। मृतक के भाई के रिपोर्ट पर पुलिस ने पुलिस अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1), 281, 125(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Road Accident: रायपुर से दवाई लेकर लौट रहे युवक की मौत, चारपहिया ने मारी ठोकर

ट्रेंडिंग वीडियो