scriptCG Murder News: मालिक ने नहीं दिया उधार में पैसे तो.. नौकर ने गुस्से में कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार | owner money loan, servant killed anger | Patrika News
रायगढ़

CG Murder News: मालिक ने नहीं दिया उधार में पैसे तो.. नौकर ने गुस्से में कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: रायगढ़ जिले में लैलूंगा के मोहनपुर गांव में मिली वृद्ध की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल उधार में रुपए नहीं देने पर नौकर ने ही बुजुर्ग मालिक की हत्या की थी।

रायगढ़Apr 16, 2025 / 02:37 pm

Shradha Jaiswal

मालिक ने नहीं दिया उधार में पैसे तो.. नौकर ने गुस्से में कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लैलूंगा के मोहनपुर गांव में मिली वृद्ध की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल उधार में रुपए नहीं देने पर नौकर ने ही बुजुर्ग मालिक की हत्या की थी। आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। लैलूंगा पुलिस के अनुसार मोहनपुर गांव में अकेले रहते हुए सुखेन शर्मा (70) कई वर्षों से दुकान संचालित कर रहे थे। 14 अप्रैल की सुबह उनकी लाश घर के अंदर रक्त रंजिश हालत में पड़ी हुई थी।
यह भी पढ़ें

CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Murder News: आरोपी गिरफ्तार

छोटे भाई रामनिवास शर्मा (58) निवासी खहार ने इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दी। पुलिस को मृतक के शरीर पर गाल, कंधे और गर्दन में चोट के स्पष्ट निशान पाए गए, जिससे हत्या का शक गहरा गया। पुलिस ने सुखेन शर्मा के नौकर संतुराम यादव की अनुपस्थिति पर संदेह जताया और उसकी तलाश शुरू की। हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर संतुराम ने अपना अपराध स्वीकार कर किया।
वहीं बताया कि उसने लूट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि 13 अप्रैल को वह 800 रुपए उधार मांगकर गया था और पुन: लौटकर फिर रुपए मांगने लगा। रुपए नहीं मिलने पर रंजिशवश रात के समय मृतक के घर में घुसकर बांस के डंडे और हाथ-मुक्का से मारकर उसकी हत्या कर दी और घर में रखे करीब 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।

आरोपी को भेजा जेल

मामले में आरोपी संतुराम यादव पिता बालक राम यादव (25 साल) निवासी ग्राम मोहनपुर के विरुद्ध लूट और हत्या का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर 27 हजार 500 रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और पैसा रखने वाला थैला जब्त किया है।

Hindi News / Raigarh / CG Murder News: मालिक ने नहीं दिया उधार में पैसे तो.. नौकर ने गुस्से में कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो