इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रैरुमा चौकी के चरखापारा बड़े मवेशी बाजार के लिए खास माना जाता है। इस दौरान शनिवार को देर रात एक गाय गड्ढे में गिर गई थी। इस दौरान उसके साथ एक बछड़ा भी था। ऐसे में रात में बछड़ा काफी शोर मचा रहा था, इस दौरान आस-पास के तीन लोग पहुंचे और गाय की हत्या कर दी।
ऐसे में रविवार को सुबह जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो
गौ-हत्या की सूचना पुलिस को दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर तत्काल मामले की जांच करते हुए चरखापारा के विनोद खेस, अर्जुन लकड़ा और अभित तिर्की तीनों युवक हिरासत में लेकर उनके घर में जांच किया तो वहां गौ-मांस पाया गया। गौ-मांस को जब्त करते हुए थाना लाया गया और मांस और आरोपियों को मेडिकल जांच कराया गया। जिसमें गौ-मांस पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
आक्रोश का माहौल
चरखापारा के उरांव बस्ती में गौ-हत्या की यह घटना उजागर होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है, लेकिन पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए आश्वासन दिया है कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि इस गौ-हत्या मामले में तीन आरोपी ही थे, जिसे सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीती रात में चरखापारा के तीन आरोपियों ने गौ-हत्या की घटना को अपने घर में ही अंजाम दिया था, जिसकी सूचना मिलते ही तीनों को गिरतार कर आगे की कार्रवाई जारी है।-सिद्धांत तिवारी, एसडीओपी धरमजयगढ़