scriptमोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित, युवाओं में दिखा स्वास्थ्य के प्रति उत्साह | Patrika News
प्रयागराज

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित, युवाओं में दिखा स्वास्थ्य के प्रति उत्साह

नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन
विभाग द्वारा रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर विविध शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

प्रयागराजApr 08, 2025 / 10:48 am

Abhishek Singh

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन
विभाग द्वारा रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर विविध शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता और मौखिक प्रस्तुतियों में छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं में नेतृत्व व संवाद कौशल को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा और विभागाध्यक्ष डॉ. एम. ए. हसन द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात प्रतिभागियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

पोस्टर प्रतियोगिता में एम बी बी एस वर्ग के छात्रों ने अत्यंत रचनात्मकता और जागरूकता के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अक्षय वर्मा को, द्वितीय पुरस्कार मयंक यादव को तथा तृतीय पुरस्कार प्रेरणा यादव को प्राप्त हुआ। मौखिक प्रस्तुति सत्र में रेजिडेंट डॉक्टरों ने सामयिक जनस्वास्थ्य मुद्दों पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला। इस श्रेणी में डॉ. सोनम सिंह ने प्रथम स्थान, डॉ. शुभम आनंद ने द्वितीय स्थान, जबकि डॉ. भूपेन्द्र एवं डॉ. राहुल रंजन को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. निशांत (Zonal Coordinator for NTDs, WHO) ने कहा कि युवाओं को जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने वर्तमान समय में वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष रावत (PATH) ने छात्रों को वैश्विक स्वास्थ्य संगठनों में योगदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने में भी मदद करते हैं। उन्होंने विभागीय टीम को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।
आयोजन प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एम. ए. हसन ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हमें यह याद दिलाता है कि स्वास्थ्य सभी के लिए एक बुनियादी अधिकार है। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आने वाले समय में देश और समाज के लिए एक सशक्त स्वास्थ्य योद्धा बनें।
इस अवसर पर विभाग के अन्य फैकल्टी सदस्य – डॉ. खुर्शीद परवीन, डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. राकेश चौरसिया, डॉ. अर्चना कौल, डॉ. बादल सिंह, डॉ. आर. बी. कमाल एवं डॉ. आरती सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में स्वास्थ्य सेवा को समर्पित युवाओं की शपथ और प्रेरणादायक उद्बोधनों के साथ हुआ।

Hindi News / Prayagraj / मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित, युवाओं में दिखा स्वास्थ्य के प्रति उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो