scriptUPPSC भर्ती: पांच साल बाद हो रही भर्तियों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन, 1 पद पर 130 दावेदार | UPPSC Recruitment: Fierce competition in recruitments happening after five years, 130 contenders for 1 post | Patrika News
प्रयागराज

UPPSC भर्ती: पांच साल बाद हो रही भर्तियों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन, 1 पद पर 130 दावेदार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पांच साल बाद सहायक अभियंता (AE) पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया के तहत 20 अप्रैल को पहली बार प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रयागराजApr 18, 2025 / 08:24 am

Krishna Rai

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पांच साल बाद सहायक अभियंता (AE) पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया के तहत 20 अप्रैल को पहली बार प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार 604 पदों के लिए 78,798 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी हर एक सीट पर औसतन 130 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा, जिससे प्रतियोगिता बेहद कड़ी हो गई है।

संबंधित खबरें

इस बार चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

पहली बार चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा को शामिल किया गया है, जबकि पहले केवल एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता था। अब प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा। परीक्षा प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में आयोजित की जाएगी।
कम समय और नया सिलेबस बना चुनौती

भर्ती का विज्ञापन 17 दिसंबर 2024 को जारी हुआ था और अभ्यर्थियों को सिर्फ चार महीने की तैयारी का वक्त मिला। साथ ही, प्रारंभिक परीक्षा में इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड के 22 नए विषय जोड़े गए हैं, जो आमतौर पर B.Tech के सिलेबस में नहीं होते। ऐसे में कई उम्मीदवारों ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने 9 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा की तिथि 20 अप्रैल को तय कर दी।
पद बढ़े, लेकिन आवेदकों की संख्या घट गई

गौर करने वाली बात यह है कि 2021 में 283 पदों के लिए 92,787 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार 604 पद होने के बावजूद आवेदक घटकर 78,798 रह गए। विशेषज्ञों का मानना है कि नए प्रारूप, सीमित समय और विस्तारित सिलेबस के कारण कई इंजीनियरिंग स्नातकों ने आवेदन से दूरी बना ली।

Hindi News / Prayagraj / UPPSC भर्ती: पांच साल बाद हो रही भर्तियों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन, 1 पद पर 130 दावेदार

ट्रेंडिंग वीडियो