scriptRain Alert: होली पर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, देखें IMD की रिपोर्ट | UP weather news thunderstorm and lightning rain alert on holi in these district of uttar pradesh | Patrika News
प्रयागराज

Rain Alert: होली पर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, देखें IMD की रिपोर्ट

मौसम विभाग ने होली के दौरान मौसम के बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। 13 और 14 मार्च को कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

प्रयागराजMar 11, 2025 / 10:10 pm

Krishna Rai

up weather news
Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज इस समय लोगों को असहज कर रहा है। मार्च महीने में आमतौर पर ठंडी हवाओं का अहसास होता है लेकिन इस साल मार्च में गर्मी बढ़ने लगी है। पूरे शहर में गर्मी का एहसास हो रहा है। दक्षिणी यूपी के कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यूपी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 

एक बार फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तराई और उत्तरी पश्चिमी यूपी के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मंगलवार को दक्षिणी यूपी के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, वहीं लगभग 18 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।
यह भी पढ़ें

क्रिस्टल बारातघर में तोड़फोड़ और मारपीट, महाकाल सेना के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

होली के पहले बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश कै अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।इसके अलावा पछुआ हवाएं 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है, जिससे मौसम में कुछ राहत मिल सकती है।

Hindi News / Prayagraj / Rain Alert: होली पर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, देखें IMD की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो