scriptUP Weather: इस दिन यूपी में झमाझम बारिश और तेज हवा का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: इस दिन यूपी में झमाझम बारिश और तेज हवा का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather: इस दिन यूपी में झमाझम बारिश और तेज हवा का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेटमहाशिवरात्रि के बाद यूपी में फिर से मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है, और अब एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है।

प्रयागराजFeb 24, 2025 / 10:42 pm

Krishna Rai

rain alert in up
UP Weather: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब तेज धूप खिलने लगी है जिससे लोगों को दिन में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है। पूर्वी यूपी में रविवार सुबह हल्की धुंध देखी गई लेकिन दिनभर मौसम साफ बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार और मंगलवार को भी मौसम शुष्क और साफ रहेगा। हालांकि इसके बाद फिर से बदलाव देखने को मिलेगा।

24 फरवरी को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

24 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके प्रभाव से 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंडक में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव विशेष रूप से पश्चिमी और मध्य यूपी के जिलों में ज्यादा प्रभावी रहेगा। लोगों को मौसम के उतार-चढ़ाव के प्रति सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें

बरेली के ताहिर सकलैनी बने मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन, एशिया कप में भी दिखाया दम

गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। कुछ स्थानों पर गहरे काले बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: इस दिन यूपी में झमाझम बारिश और तेज हवा का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो