scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 18 अप्रैल से लगातार 3 दिनों की छुट्टी! स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्सतर सब रहेंगे बंद | Public holiday on 18,19 and 20 april school college and government offices will remain closed | Patrika News
प्रयागराज

Public Holiday: खुशखबरी! 18 अप्रैल से लगातार 3 दिनों की छुट्टी! स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्सतर सब रहेंगे बंद

गुड फ्राइडे की छुट्टी के साथ-साथ शनिवार यानी 19 अप्रैल और रविवार 20 अप्रैल को भी छुट्टी मिलने से लोगों को तीन दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा।

प्रयागराजApr 15, 2025 / 10:38 pm

Krishna Rai

Public holiday for 3 days in april
Public Holiday: अप्रैल का महीना छुट्टियों से भरपूर है। इस महीने आपको लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। स साल 18 अप्रैल 2025 को पूरे देश में गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। यह दिन ईसाई धर्म में बहुत खास माना जाता है और इसे यीशु मसीह के बलिदान की याद में मनाया जाता है। गुड फ्राइडे की छुट्टी के साथ-साथ शनिवार यानी 19 अप्रैल और रविवार 20 अप्रैल को भी छुट्टी मिलने से लोगों को तीन दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा। 

लगातार 3 दिनों के लिए मिलेगी छुट्टी

गुड फ्राइडे के दिन देश के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। खासकर केरल, गोवा, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में यह छुट्टी ज्यादा देखने को मिलेगी। हालांकि, छात्रों और माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल या कॉलेज से छुट्टी की जानकारी जरूर ले लें, क्योंकि जगह-जगह नियम अलग हो सकते हैं। कई निजी स्कूल भी इस दिन छुट्टी देते हैं, जिससे बच्चों को आराम मिलता है।

18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी

18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी, 19 अप्रैल को शनिवार और 20 अप्रैल को ईस्टर संडे होने के कारण ये सप्ताह काफी खास बनने वाला है। इस लंबे वीकेंड का फायदा उठाने के लिए कई लोगों ने पहले से ही घूमने-फिरने, छोटी ट्रिप पर जाने या पारिवारिक कार्यक्रमों की योजनाएं बना ली हैं। यह समय अपने प्रियजनों के साथ सुकून भरे पल बिताने और रोज़मर्रा की व्यस्तता से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का एक शानदार मौका बन गया है।

Hindi News / Prayagraj / Public Holiday: खुशखबरी! 18 अप्रैल से लगातार 3 दिनों की छुट्टी! स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्सतर सब रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो