scriptअसिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को, प्रयागराज में बनाए गए 10 केंद्र | Assistant Professor requirement Exam on 16th and 17th April, 10 centers set up in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को, प्रयागराज में बनाए गए 10 केंद्र

Assistant professor exam in UP: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 और 17 अप्रैल को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के छह जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रयागराज में 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

प्रयागराजApr 15, 2025 / 08:59 am

Krishna Rai

Assistant professor requirement: परीक्षा की तैयारियों को लेकर 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागार में महत्वपूर्ण बैठक होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों और बाह्य अंतरीक्षकों को अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
प्रयागराज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में जीआईसी, जीजीआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, कुलभाष्कर आश्रम इंटर कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज, मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, हिंदू महिला इंटर कॉलेज और ईश्वर शरण इंटर कॉलेज शामिल हैं।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी – पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। 16 अप्रैल को पहली पाली में 4237 और दूसरी में 4447 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जबकि 17 अप्रैल को पहली पाली में 4794 और दूसरी में 4772 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
सभी केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही, परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर 50% केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक उसी विद्यालय से जबकि 50% सह केंद्र व्यवस्थापक व बाह्य अंतरीक्षक अन्य विद्यालयों से नियुक्त किए गए हैं।

Hindi News / Prayagraj / असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को, प्रयागराज में बनाए गए 10 केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो