CID-CB कार्यालय में बयान दर्ज कराने के बाद डोटासरा और जूली ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे विपक्ष की आवाज़ दबाने की साजिश करार दिया। डोटासरा ने कहा कि भाजपा एक नहीं, 100 झूठे मुकदमे दर्ज कर दे, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है। हम राहुल गांधी की तरह न डरेंगे, न झुकेंगे, डटकर मुकाबला करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे।
हम कानून का सम्मान करते हैं- डोटासरा
भाजपा 1 नहीं 100 झूठे मुक़दमे दर्ज कर दे, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है, हम राहुल गांधी की तरह न डरेंगे, न झुकेंगे, डटकर मुकाबला करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे। कोटा में 24 जून, 2024 को भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के करने पर दर्ज कराई गई झूठी FIR के संबंध में आज उदयपुर स्थित CID CB कार्यालय में बुलाने पर मैंने एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराएं हैं। डोटासरा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार बिजली-पानी, महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, महिला अत्याचार, किसानों की दुर्दशा, अवैध खनन और भ्रष्टाचार जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करके विपक्ष की आवाज़ को कुचलना चाहती है, मुख्यमंत्री जी.. आपके कैबिनेट में साथी सदस्य शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री और अनेक मंत्रियों व भाजपा विधायकों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्जनों केस दर्ज है।
उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा सरकार… अपने मंत्रियों व भाजपा विधायकों से पूछताछ में भी इतनी तत्परता दिखाकर सही तफ्तीश से मंत्रियों का बोझ हल्का करेगी? या पुलिस तंत्र के दुरुपयोग से सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही डराने, धमकाने और प्रताड़ित करने का काम करेगी?
परिसीमन को लेकर भी उठाए सवाल
इस दौरान पीसीसी चीफ ने परिसीमन को लेकर भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक अनाधिकृत कमेटी बना रखी है, जबकि परिसीमन सरकार करती है। राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, घनश्याम तिवाड़ी OTS में अधिकारियों को धमकाते हैं। CMO में मीटिंग लेते हैं, CM कुछ नहीं कह पाते क्योंकि न तो उनको अनुभव है और न अधिकार। वहीं उन्होंने कहा कि करप्शन और अपराध इस कदर बढ़ गया है कि सरकार की तरफ से कोई जवाबदेही नहीं है। मंत्री और विधायक अनर्गल बयान देकर जहर घोलने का काम कर रहे हैं।
सरकार सर्कस बन गई है- टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे तो हाथ में फ्रैक्चर था, फिर भी मेरे खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई। ये सिर्फ डराने-धमकाने की साजिश है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। ज़रूरत पड़ी तो जेल भी जाएंगे। जूली ने कहा कि ये सरकार नहीं, सर्कस है। अपराधी खुले घूम रहे हैं और विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को भी घेरा
उदयपुर में डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राठौड़ का कोई विजन नहीं है। सिर्फ झंडे लहराना और नौटंकी करना आ रहा है। जबकि हमारी सरकार में 36 कौमों का विकास हुआ था। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री सिर्फ भाषणों तक सीमित हैं, वो भी दिल्ली से आने वाली पर्ची पर। ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है।