scriptमातम में बदली होली की खुशियां, पति की हालत देख चीख पड़ी पत्नी.. | mp news day before Holi teacher brutally murdered inside his house | Patrika News
पन्ना

मातम में बदली होली की खुशियां, पति की हालत देख चीख पड़ी पत्नी..

mp news: घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…।

पन्नाMar 13, 2025 / 07:59 pm

Shailendra Sharma

panna murder
mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में होली से एक दिन पहले एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक टीचर की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब पत्नी पति को जगाने के लिए पहुंची तो पति की लाश देख उसकी चीख निकल पड़ी। टीचर को धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतारा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड, एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस हत्यारे का सुराग लगाने में जुटी है।
panna news

दिलदहला देने वाली घटना पन्ना जिले के शाहनगर पुलिस थाने के तिंदुनी गांव की है जहां रहने वाले टीचर रामनरेश पटेल की लाश उनके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिली है। रामनरेश ने हाल ही में अपने पुराने मकान के सामने नया घर बनवाया था। शिक्षक नये घर में ही रात को सोते थे। रोजाना की तरह बुधवार रात भी खाना खाने के बाद नये मकान में साने चले गए थे जबकि पत्नी व बेटियां पुराने घर में सो रहे थे। सुबह जब पत्नी पति को जगाने के लिए पहुंची तो पति की खून से लथपथ लाश देखकर उसकी चीख निकल गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…



चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे इसके बाद सूचना शाहनगर पुलिस को दी गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। एफएसएल और डॉग स्क्वायड से भी जांच कराई गई है। मृतक रामनरेश पटेल गांव शाहपुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक के रुप में पदस्थ थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटा भोपाल में रहता है जिसे घटन की सूचना दे दी गई है। रामनरेश की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं।

Hindi News / Panna / मातम में बदली होली की खुशियां, पति की हालत देख चीख पड़ी पत्नी..

ट्रेंडिंग वीडियो