scriptगोली चलवाने की धमकी देकर भाग रहा जनपद सीईओ पकड़ाया… | mp news Amarpatan Janpad Panchayat CEO OP Asthana arrested | Patrika News
पन्ना

गोली चलवाने की धमकी देकर भाग रहा जनपद सीईओ पकड़ाया…

mp news: महिला जनपद पंचायत अध्यक्ष को फोन कर जनपद सीईओ ने दी थी गोली चलवाने की धमकी, वायरल हुआ था ऑडियो..।

पन्नाApr 18, 2025 / 07:53 pm

Shailendra Sharma

panna
mp news: मध्यप्रदेश के मैहर जिले की अमरपाटन जनपद पंचायत की अध्यक्ष माया पाण्डेय को गोली मारने की धमकी देने वाले जनपद पंचायत सीईओ ओपी अस्थाना को पन्ना पुलिस ने राजादहार देवेंद्रनगर के पास से हिरासत में ले लिया। सीईओ को हिरासत में लेने के बाद मैहर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सीईओ कार्रवाई की भनक लगते ही भागने का प्रयास कर रहे थे। मैहर पुलिस की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

फरार होने से पहले हिरासत में सीईओ

मैहर पुलिस को मुखबिर से शुक्रवार सुबह 9 बजे सूचना मिली कि अमरपाटन जनपद पंचायत के सीईओ ओपी अस्थाना फरार होने की नीयत से अमरपाटन, मैहर, नागौद, देवेंद्रनगर से पन्ना की ओर जा रहे है। मैहर पुलिस ने पन्ना पुलिस से सीईओ को पकड़ने कार नबंर के साथ फोटो साझा किया। जिसके बाद पन्ना पुलिस ने दो टीमें बनाकर पन्ना से देवेंद्रनगर की ओर भेजीं और राजादहार के पास सीईओ की कार को ओवर टेक कर उसे पकड़ लिया। सीईओ को हिरासत में लेने के बाद सतना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

2300 किमी. का सफर कर प्रेमी से मिलने दो बच्चों के साथ आई प्रेमिका…



धमकी देने का ऑडियो हुआ था वायरल

जनपद पंचायत अमरपाटन की अध्यक्ष माया पाण्डेय ने जपं के सीईओ ओपी अस्थाना के खिलाफ एसपी मैहर, कलेक्टर मैहर और जिला पंचायत सीईओ सतना से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने जनपद सीईओ ओपी अस्थाना पर उन्हें उनके पति व बच्चों को गोली मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। जनपद सीईओ ओपी अस्थाना और जनपद अध्यक्ष माया पांडेय का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अस्थाना जनपद अध्यक्ष को गोली चलवाने की धमकी दे रहे थे। वायरल ऑडियो सुनने के लिए नीचे दी गई खबर की लिंक पर क्लिक करें…

Hindi News / Panna / गोली चलवाने की धमकी देकर भाग रहा जनपद सीईओ पकड़ाया…

ट्रेंडिंग वीडियो