एमपी में शराबबंदी : यहां शुरु हुआ शराब दुकानों का विरोध, लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतरे लोग
Liquor Ban Demand : रैपुरा क्षेत्र शुरु हुआ शराब दुकान खोलने का विरोध। सड़क पर लाठी-डंडे लेकर उतरे पुरुष-महिलाएं। ग्रामीण बोले- प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा तो हम ही मैदान में उतरेंगे।
Liquor Ban Demand :मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 1 अप्रैल 2025 यानी आज से नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानें खोली जा रही है। इसके तहत प्रतिबंधित क्षेत्रों से दुकानें हटाने के बाद इन्हें कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है। रैपुरा क्षेत्र के बघवार कला, भरवारा सहित आस-पास क्षेत्रों में शराब दुकान खोलने का विरोध हो रहा है। शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर विरोध किया, बावजूद इसके जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध में यहां के ग्रामीण खुद ही सड़कों पर उतर आए हैं।
दरअसल ग्राम ताखोरी के सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और पुरुषों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर निगरानी शुरू कर दी है। ग्रामवासियों का कहना है कि उन्हें जानकारी लगी है कि, 1-2 दिन में शराब दुकान गांव में शिफ्ट हो जाएंगी, जिसके लिए ठेकेदार के द्वारा तैयारी की जा रही है।
लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे ग्रामीण
ऐसे में ग्राम वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, वो किसी भी कीमत पर गांव में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं देंगे। अगर कोई गांव में शराब की दुकान खोलेगा तो उसे ग्रामीणों की लाठी-डंडों का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं ने बताया कि, वो पूरी रात ऐसे ही लाठी-डंडे लेकर पहरा देंगी, लेकिन गांव में शराब की दुकान किसी भी कीमत पर खुलने नहीं देंगी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में एक भी शराब की दुकान खुली तो गांव का माहौल पूरी तरह से खराब हो जाएगा।