scriptWatch Video : बाबा साहेब अम्बेडकर की 135वीं जयंती मनाई, पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प | Patrika News
पाली

Watch Video : बाबा साहेब अम्बेडकर की 135वीं जयंती मनाई, पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर पाली जिले भर में हुए कार्यक्रम

पालीApr 14, 2025 / 07:33 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : बाबा साहेब अम्बेडकर की 135वीं जयंती मनाई, पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाते जनप्रतिनि​धि व शहरवासी।

Ambedkar Jayanti 2025 : पाली। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शहरवासियों ने अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। युवाओं ने शहर में वाहन रैली निकाली। वहीं बांगड़ अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
शहर के अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक भीमराज भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंड़ारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख, पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीवराज बोराणा, भंवरराव, नगर परिषद की पूर्व सभापति कुसुम सोनी, पूर्व सभापति राकेश भाटी, पूर्व उप सभापति ललित प्रितमानी, अनिल भंडारी, डॉ. देवाराम जॉनसन, कन्हैयालाल परिहार, द्वारका प्रसाद जावा, शिवप्रकाश प्रजापत, गणपत मेघवाल, देवीलाल मेघवाल, रमेश परिहार, मनीष जावा सहित विभिन्न संगठनों के साथ भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित किए। सभी ने बाबा साहेब काे जीवन प्रेरणा स्रोत बताया।

शिविर में युवाओं ने किया रक्तादान

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बांगड़ अस्पताल परिसर में डॉ अंबेडकर नर्सेज वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान जिला शाखा पाली के तत्वाधान में रक्तदान शिविर हुआ। सोसायटी संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुगनरामगौड़ ने बताया कि अस्पताल में थैलीसीमिया, गंभीर घायलों व एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को रक्त की सुलभता सुनिश्चित करना शिविर का उद्देश्य है। शिविर में कुल 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ अस्पताल अधीक्षक डॉ.एच.एम.चौधरी और नर्सिंग अधीक्षक मांगीलाल मेंशन ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण व मोमबत्ती जलाकर किया। रक्त केंद्र की टीम के डॉ. राहुल सिंघवी, डॉ भारतेश कुमार, अरविंद राठौड़, अरुण वर्मा, फूल सिंह, इंदुंलबाला चौधरी ने सहयोग दिया। शिविर में सोसायटी के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार भाटी, सचिव धर्मेंद्र बागोरिया, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मौर्य, सुरेश कुमार बेनीवाल, प्रवक्ता किशोर चौहान, कोषाध्यक्ष हेमलता कटारिया सहित महिला शक्ति संगठन सदस्यों ने शिविर में शिरकत की।

Hindi News / Pali / Watch Video : बाबा साहेब अम्बेडकर की 135वीं जयंती मनाई, पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो