scriptPali News: पाली में राज्यपाल के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही भरी उड़ान, निकलने लगा धुंआ, मचा हड़कंप | Technical fault in the Governor helicopter in Pali, landed after takeoff | Patrika News
पाली

Pali News: पाली में राज्यपाल के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही भरी उड़ान, निकलने लगा धुंआ, मचा हड़कंप

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े राजकीय कन्या महाविद्यालय के हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इसके बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई।

पालीMar 29, 2025 / 08:03 pm

Rakesh Mishra

Technical snag in Governor helicopter

पत्रिका फोटो

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान के पाली आए। वे दोपहर में जिस हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। उसके वापस उड़ाने भरने पर तकनीकी खराबी आ गई, जिससे हेलीकॉप्टर को वापस उतारना पड़ा। ऐसे में एकबारगी मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि राज्यपाल बागड़े को वापस हेलीकॉप्टर से नहीं जाना था। वे सड़क मार्ग से देसूरी के सोनाणा खेतलाजी तीर्थ गए।
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दोपहर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वहां से सर्किट हाउस जाने के बाद वे सड़क मार्ग से कलक्ट्रेट पहुंचे। उनके वहां आने के बाद हेलीकॉप्टर के पायलट ने जैसी ही वापस उड़ान भरी, उसके ऊपरी पंखों के पास से धुआं निकलने लगा।
यह वीडियो भी देखें

ऐसे में हेलीकॉप्टर के पंखे गति नहीं पकड़ सके। इस पर हेलीकॉप्टर को वापस उतारा गया। इसके बाद उन्होंने जांच भी की, लेकिन खामी का पता नहीं चल सका।

हेलीकॉप्टर से निकला धुआं

हेलीकॉप्टर के उड़ाने भरने पर उसमें से धुआं निकलने लगा। इस पर उसे तुरंत नीचे उतार लिया गया। पायलट हेलीकॉप्टर में ही बैठे रहे। हेलीकॉप्टर इंजीनियर आने पर ही ठीक हो सकेगा।

Hindi News / Pali / Pali News: पाली में राज्यपाल के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही भरी उड़ान, निकलने लगा धुंआ, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो