scriptPali Road Accident : तेज रफ्तार जीप ने बाइक को मारी टक्कर, बुआ-भतीजे की मौत, परिजनों का बुरा हाल | Pali road accident: High speed jeep hits bike, aunt and nephew die | Patrika News
पाली

Pali Road Accident : तेज रफ्तार जीप ने बाइक को मारी टक्कर, बुआ-भतीजे की मौत, परिजनों का बुरा हाल

महिला की मौके पर ही हुई मौत, जबकि युवक ने जोधपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम

पालीApr 04, 2025 / 07:08 pm

Suresh Hemnani

यहां तेज रफ्तार जीप ने बाइक को मारी टक्कर, बुआ-भतीजे की मौत

पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती घायल अर्जुन। जिसने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया व मृतका केसर देवी।

Pali Road Accident : पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के हिंगोला खुर्द गांव के निकट शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा।
जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिले के मांगरोल गांव निवासी अर्जुन (30) पुत्र बाबूलाल, जिसकी बहन आशा और पूजा की शादी 7 अप्रेल को शादी होनी है। अर्जुन पाली शहर के सुमेरपुर रोड निवासी अपनी बुआ केसर देवी (40) पत्नी राजू जोगी को लेने आया था। वो शुक्रवार सुबह बुआ को लेकर बाइक से चितौड़गढ़ जिले के मांगरोल गांव के लिए रवाना हुआ। रास्ते में मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के हिंगोला खुर्द गांव के निकट उनकी बाइक को तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी। हादसे में केसर देवी के सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा अर्जुन गंभीर घायल हो गया।
दोनों को पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल युवक को जोधपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जोधपुर में उपचार के दौरान अर्जुन ने दम तोड़ दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर दोनों मृतकाें के परिजन बांगड़ अस्पताल व जोधपुर अस्पताल पहुंच गए।

Hindi News / Pali / Pali Road Accident : तेज रफ्तार जीप ने बाइक को मारी टक्कर, बुआ-भतीजे की मौत, परिजनों का बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो