scriptमकान की छत पर मिली विवाहिता और युवक की लाश, प्रेम प्रसंग के चलते दोहरे हत्याकांड की आशंका! इलाके में सनसनी | Married woman and young man murdered in Pali | Patrika News
पाली

मकान की छत पर मिली विवाहिता और युवक की लाश, प्रेम प्रसंग के चलते दोहरे हत्याकांड की आशंका! इलाके में सनसनी

थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर जल्द इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।

पालीApr 17, 2025 / 03:06 pm

Rakesh Mishra

Double murder in Pali
राजस्थान के पाली के बर क्षेत्र के आसन जिलेलाव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव के आशुनाथ के मकान की छत से उसकी पत्नी शांति देवी और गांव के ही युवक निर्मलनाथ (25) पुत्र मोड नाथ के शव बरामद हुए। दोनों की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने मृतका शांति देवी के पति आशु नाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस दोहरे हत्याकांड के पीछे कोई रंजिश, घरेलू कलह या कोई अन्य कारण तो नहीं है। शांति देवी के परिवार में चार संतान हैं, जिसमें तीन पुत्र जो दक्षिण भारत में काम करते हैं। वहीं एक पुत्री जिसकी पहले शादी हो चुकी है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही जैतारण सीओ सत्येंद्र नेगी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गंभीरता से जांच की। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह वीडियो भी देखें

खुलासा करने का दावा

थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर जल्द इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की ओर से सूचना देने पर बर थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना कर शवों को रायपुर अस्पताल की मोर्चरी में लाए। मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे।

Hindi News / Pali / मकान की छत पर मिली विवाहिता और युवक की लाश, प्रेम प्रसंग के चलते दोहरे हत्याकांड की आशंका! इलाके में सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो