scriptRajasthan Crime: बेटियों का टिफिन बना रही थी पत्नी, बौखलाए पति ने पहले चेहरे पर मिर्ची डाली, फिर सिर पर ताबड़तोड़ मारा तवा | husband hit the wife on the head with a frying pan in Pali | Patrika News
पाली

Rajasthan Crime: बेटियों का टिफिन बना रही थी पत्नी, बौखलाए पति ने पहले चेहरे पर मिर्ची डाली, फिर सिर पर ताबड़तोड़ मारा तवा

घायल पत्नी ने कहा कि पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उनका उपचार भी चल रहा है। पति सरकारी स्कूल में टीचर हैं।

पालीApr 23, 2025 / 02:43 pm

Rakesh Mishra

wife attacked in pali

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बड़गावड़ा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर मिर्ची डालकर उसके सिर पर तवा मारा, जिससे महिला गंभीर घायल हो गई। उसे कोसेलाव अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बांगड़ अस्पताल रेफर किया।

पति की दिमागी हालत ठीक नहीं

तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बड़गावड़ा निवासी घायल ममता (35) पत्नी बनवारीलाल कुमावत ने बताया कि उसके पति चांचौड़ी गांव के सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उनका उपचार चल रहा है। उसकी दो पुत्रियां भी हैं। सुबह वो घर में दोनों बच्चियों के स्कूल जाने से पहले खाना बना रही थी। इस दौरान पति बनवारीलाल उससे झगड़ा करने लगा।

सिर में गहरी चोट

आवेश में आकर उसने ममता के चेहरे पर मिर्ची डाल दी। इसके बाद उसके सिर पर तीन-चार बार तवा मारा, जिससे उसके सिर में गहरी चोटें आई और खून बहने लगा। घायल ममता को निकट के कोसेलाव अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे 108 एबुलेंस से पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल महिला का अस्पताल में उपचार जारी है।
यह वीडियो भी देखें

ससुर ने लगाया मारपीट का आरोप

किशनगढ़ निवासी घायल महिला के पिता हंसराज ने बताया कि उसकी बेटी ममता का विवाह 2013 में बनवारीलाल से हुआ। इसके बाद उनके दो पुत्रियां भी हुईं। दामाद बनवारी आए दिन ममता से झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगा। कई बार उसे समझाया भी, लेकिन वो नहीं माना। आखिरकार उसने ममता के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया।

Hindi News / Pali / Rajasthan Crime: बेटियों का टिफिन बना रही थी पत्नी, बौखलाए पति ने पहले चेहरे पर मिर्ची डाली, फिर सिर पर ताबड़तोड़ मारा तवा

ट्रेंडिंग वीडियो