scriptRajasthan Accident: दर्दनाक हादसे में 15 साल की लड़की का पैर कटा, थैली में कटा हिस्सा लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, लेकिन मिला जीवनभर का ‘दर्द’ | 15 year old girl leg amputated in Pali road accident | Patrika News
पाली

Rajasthan Accident: दर्दनाक हादसे में 15 साल की लड़की का पैर कटा, थैली में कटा हिस्सा लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, लेकिन मिला जीवनभर का ‘दर्द’

Rajasthan Road Accident: सवारियों से भरी टैक्सी को पिकअप ने मारी टक्कर, छात्रा के पैर का पंजा कटा, पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के धोलेरिया शासन गांव के मोड़ की घटना

पालीMar 21, 2025 / 08:56 pm

Rakesh Mishra

pali road accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के धोलेरिया शासन गांव के मोड़ पर शुक्रवार को सवारियों से भरी एक टैक्सी को तेज रफ्तार पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में 12वीं कक्षा की एक छात्रा के पैर का पंजा कटकर अलग हो गया। परिजन उसे पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार जैतपुर गांव निवासी मनीषा (15) पुत्री शंकरलाल मेघवाल, जो शुक्रवार को अपनी मां अमिया देवी के साथ टैक्सी में सवार होकर धोलेरिया गांव अपने ननिहाल जा रही थी। धोलेरिया शासन मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही गैस एजेंसी के पिकअप चालक ने टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में टैक्सी में सवार मनीषा के पैर का पंजा कटकर अलग हो गया। उसके हाथ में भी चोट आई।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस टंकियों से भरी पिकअप को जब्त कर चालक को पकड़ लिया। इधर, परिजन घायल छात्रा के पैर के पंजे को एक थैली में डालकर बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल छात्रा के रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए।

घायल छात्रा के पिता करते हैं मजदूरी

अस्पताल पहुंचे घायल छात्रा के रिश्तेदारों ने बताया कि मनीषा के पिता शंकरलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उनका जोधपुर के एक अस्पताल में उपचार भी चल रहा है। वे कभी कमठे पर तो कभी खेतों में मजदूरी करते हैं। मनीषा का एक 10 साल का छोटा भाई है। ऐसे में हादसे में बेटी के पैर का पंजा कटने से परिवार परेशानी में आ गया है।
यह वीडियो भी देखें

नहीं जुड़ पाया कटे पैर का पंजा

घायल छात्रा के परिजन कटे हुए पैर के पंजे को एक थैली में बर्फ डालकर अस्पताल लेकर आए। उन्होंने सोचा चिकित्सक पंजा फिर से जोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। परिजन निराश मन से उस पंजे को एक स्थान पर ले जाकर दफना कर आए।

Hindi News / Pali / Rajasthan Accident: दर्दनाक हादसे में 15 साल की लड़की का पैर कटा, थैली में कटा हिस्सा लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, लेकिन मिला जीवनभर का ‘दर्द’

ट्रेंडिंग वीडियो