युजवेंद्र चहल के इतिहास रचने पर आरजे महवश ने किया ये स्पेशल पोस्ट, हो रहा वायरल
Rj Mahvash post for Yuzvendra Chahal: आरजे महवश ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी दिल की बात कही है। उन्होंने चहल के लिए जो लिखा वह सोशल मीडिया पर छा गया।
Rj Mahvash Instagram: धनश्री से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ऐसा कुछ कर दिखाया है जिसकी बात पूरा देश कर रहा है। चहल ने आईपीएल 2025 में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में हर कोई इससे खुश हो गया। जहां एक तरफ प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के प्लेयर युजवेंद्र चहल को गले लगाया वहीं, आरजे महवश (Rj Mahvash) ने भी पोस्ट कर दिया। उन्होंने अपने दिल की बा जाहिर कर दी। देखते-देखते आरजे महवश का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। सोशल मीडिया यूजर्स चहल और आरजे महवश के रिश्ते को अब नाम देने लगे हैं। आरजे महवश को हाल ही में चंडीगढ़ में हुए एक मैच के दौरान स्टैंड्स में चहल को चीयर करते भी देखा गया था, जिससे दोनों के लिंक-अप की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
युजवेंद्र चहल की इस ऐतिहासिक जीत के बाद से ही जो सबसे ज्यादा खुश नजर आया वह आरजे महवश थी। उनका सोशल मीडिया पोस्ट देखते ही बन रहा है। आरजे महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया, “क्या प्रतिभाशाली आदमी है। एक कारण से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना। असम्भव!” अब महवश का ये पोस्ट चहल के लिए काफी स्पेशल माना जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते थक नहीं रहे हैं। हर कोई इसे अलग तरीके से ले रहा है। किसी को ये एक दोस्ती नजर आ रही है तो किसी को इसमें केवल प्योर लव नजर आ रहा है।
युजवेंद्र चहल के इतिहास रचने पर आरजे महवश ने पोस्ट में लिखी ये बात (Rj Mahvash Yuzvendra Chahal)
बता दें, युजवेंद्र चहल ने IPL 2025 में जो रिकॉर्ड बनाया है उसे तोड़ना आसान नहीं होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम सिर्फ 111 रन ही बना सकी थी। लेकिन चहल की जबरदस्त गेंदबाजी ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। चहल की शानदार परफॉर्मेंस से उनकी टीम पंजाब किंग्स वो मैच 16 रनों से जीत गई। यह आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर है जो बनाने के बाद भी टीम ने जीत हासिल की है।