scriptSaif Ali Khan के साथ काम करना इस एक्टर ने बताया दर्दनाक! बोले- एक के बाद एक टेक लेना… | Jewel thief actor Kunal Kapoor React work With Saif Ali khan said very Painful | Patrika News
OTT

Saif Ali Khan के साथ काम करना इस एक्टर ने बताया दर्दनाक! बोले- एक के बाद एक टेक लेना…

Saif Ali khan News: सैफ अली खान के साथ काम करना बेहद दर्दनाक है। मजाक-मजाक में उन्हीं के को-एक्टर ने बड़ी बात बोली दी है।

मुंबईApr 21, 2025 / 02:50 pm

Priyanka Dagar

Jewel thief actor Kunal Kapoor

एक्टर कुणाल कपूर ने सैफ अली खान के साथ काम करने पर की बात

Kunal Kapoor React work With Saif Ali khan: बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक सैफ अली खान जल्द अपनी नई फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की चर्चा और प्रमोशन जोरो-शोरो से चल रहा है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल के दिन रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म में सैफ अली खान के को-एक्टर कुणाल कपूर ने उनके साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने जो बताया है उससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।

सैफ अली खान के साथ काम करने पर कुणाल कपूर ने दिया ये जवाब (Kunal Kapoor React work With Saif Ali khan)

फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की कास्ट जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता ने फिल्मीज्ञान को इंटरव्यू दिया। इस दौरान पूछा गया कि उनका ‘ज्वेल थीफ’ पर काम करने का अनुभव कैसा रहा? तब जयदीप अहलावत ने कहा कि यह काफी मजेदार था। निकिता ने कहा कि उन्हें सेट पर बहुत मजा आता था। वहीं कुणाल ने बताया कि वह सेट पर अकेलेपन का शिकार हो गए थे। कुणाल और बाकी लोगों से जब ये पूछा गया कि सैफ अली खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था तो कुणाल कपूर ने ये जवाब दिया।
यह भी पढ़ें

मोनालिसा ने पहना लाल जोड़ा, दुल्हन सी हुई तैयार! फोटो आई सामने

Kunal Kapoor React work With Saif Ali khan

कुणाल कपूर और सैफ अली खान जल्द आएंगे फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर

कुणाल कपूर ने मजाक-मजाक में कहा, “सैफ अली खान के साथ काम करना दर्दनाक। उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल था। वह समय पर नहीं आते थे और जब आते थे, तो उन्हें अपनी लाइन्स याद नहीं रहती थीं। फिर हमें तब तक इंतजार करना पड़ता था जब तक वह अपनी लाइन्स नहीं याद कर लेते थे। फिर एक के बाद एक टेक।” कुणाल कपूर के इस बयान के बाद वहां मौजूद कलाकारों ने माहौल को थोड़ा लाइट के लिए मजाक में कहा, “क्योंकि सैफ अली खान सोशल मीडिया पर नहीं हैं, इसलिए वह कुणाल का बयान नहीं देख पाएंगे। हालांकि, अगर यह अखबार में छप जाता है तो सैफ निश्चित रूप से पढ़ेंगे कि कुणाल ने उनके बारे में क्या कहा।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / Saif Ali Khan के साथ काम करना इस एक्टर ने बताया दर्दनाक! बोले- एक के बाद एक टेक लेना…

ट्रेंडिंग वीडियो