scriptआपकी बात…लोगों को गर्मी से बचाने के लिए सरकार को किस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात…लोगों को गर्मी से बचाने के लिए सरकार को किस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं भेजी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों के कुछ विचार

जयपुरApr 08, 2025 / 03:37 pm

Neeru Yadav

शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो
लोगों को गर्मी में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होती रहे। सरकार की ओर से गर्मी में यही सुविधा आम जनता के लिए होनी आवश्यक है, आज भी देश के कई इलाकों में लोगों को गर्मी के दिनों में कई-कई किलोमीटर दूर से पेयजल सिर पर लादकर लाना पड़ता है, यदि हर घर नल उपलब्ध हो तो गर्मियों में लोगों को काफी राहत मिलेगी। – संजय डागा, इंदौर
साल में 12 पेड़ लगाएं
सरकार को हर किसी को सालभर में 12 पेड़ लगाना अनिवार्य कर देना चाहिए। इससे न केवल आसपास हरियाली बढ़ेगी। लोगों को प्राकृतिक वातावरण और ताजी हवा मिलेगी। बल्कि गर्मियों में उन पेड़ों की छांव से राहत भी मिलेगी। राहगीरों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। – अंजलि सुंदरियाल, उत्तराखंड
मेडिकल सुविधाएं दुरुस्त रखें
स्वास्थ्य केंद्रों में हीटवेव से बचाव के लिए मेडिकल सुविधा का प्रबंध करना सरकार की जिम्मेदारी है। ज्यादा ही गर्मी हो तो सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जाना चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिले। –राम नरेश गुप्ता, जयपुर
बाजारों में ग्रीन नेट लगाई जाए
बाजारों में जनसहयोग से ग्रीन नेट लगाकर छाया का प्रबंध हो। स्कूल/कालेजों की परीक्षाएं शीघ्र समाप्त हो और अवकाश दिया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल एवं पशु पक्षियों के लिए भी प्याऊ का प्रबंध जनसहयोग से सरकार को करना चाहिए। – हरिप्रसाद चौरसिया, देवास

Hindi News / Opinion / आपकी बात…लोगों को गर्मी से बचाने के लिए सरकार को किस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए?

ट्रेंडिंग वीडियो