सरकार को हर किसी को सालभर में 12 पेड़ लगाना अनिवार्य कर देना चाहिए। इससे न केवल आसपास हरियाली बढ़ेगी। लोगों को प्राकृतिक वातावरण और ताजी हवा मिलेगी। बल्कि गर्मियों में उन पेड़ों की छांव से राहत भी मिलेगी। राहगीरों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। – अंजलि सुंदरियाल, उत्तराखंड
स्वास्थ्य केंद्रों में हीटवेव से बचाव के लिए मेडिकल सुविधा का प्रबंध करना सरकार की जिम्मेदारी है। ज्यादा ही गर्मी हो तो सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जाना चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिले। –राम नरेश गुप्ता, जयपुर
बाजारों में जनसहयोग से ग्रीन नेट लगाकर छाया का प्रबंध हो। स्कूल/कालेजों की परीक्षाएं शीघ्र समाप्त हो और अवकाश दिया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल एवं पशु पक्षियों के लिए भी प्याऊ का प्रबंध जनसहयोग से सरकार को करना चाहिए। – हरिप्रसाद चौरसिया, देवास