scriptआपकी बात : युवाओं में कौशल विकास के लिए किस तरह के प्रयास किए जा सकते है? | Your opinion: What kind of efforts can be made for skill development among the youth? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात : युवाओं में कौशल विकास के लिए किस तरह के प्रयास किए जा सकते है?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों के कुछ विचार

जयपुरMar 21, 2025 / 07:21 pm

Sanjeev Mathur

ग्रामीण बंगाल के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा का स्तर बदहाल

ग्रामीण बंगाल के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा का स्तर बदहाल

ऑनलाइन कोर्स और कार्यशालाएं की जाएं
युवाओं में कौशल विकास के लिए व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकता है, साथ ही इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप के अवसर दिए जा सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर ऑनलाइन कोर्स और कार्यशालाएं भी आयोजित की जा सकती हैं। सरकारी योजनाओं के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण को प्रोत्साहित किया जा सकता है।
– भव्य शर्मा, बांसवाड़ा (राज.)
—————————

तकनीकी शिक्षा दी जानी चाहिए
यह बात अक्सर देेखने -सुनने में आती है कि ज्यादातर पढ़े-लिखे युवा यह कहकर छोटे-मोटे काम नहीं करना चाहते कि हमने अच्छी पढ़ाई -लिखाई इतने छोटे काम करने के लिए थोड़ी ही है, हमें हमारी योग्यतानुसार काम मिलना चाहिए। उनकी इस बात में दम तो है, लेकिन उन्हें बेरोजगार भी बनाए रखती है। स्कूली शिक्षा के दौरान ही यदि उन्हें उनकी रूचि के अनुसार तकनीकी शिक्षा भी दी जाए तो उनका कौशल विकास खुद-ब-खुद होगा और तमाम तरह के रोजगार भी उपलब्ध होंगे ।
– वसंत बापट, भोपाल
—————————
जागरूकता के जरिये आगे बढ़ाया जा सकता है
कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार में बेहतर ढंग से तैयार करना है। कौशल विकास के अंतर्गत युवाओं को वाहन रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर आदि कार्यों के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। जागरूकता के जरिये कौशल विकास कार्यक्रमों को आगे ले जाया जा सकता है। इससे युवा अधिक से अधिक सीख सकें एवं अपने रोजगार को सुचारू रूप से चला सकें।
– रामनरेश गुप्ता, जयपुर

Hindi News / Opinion / आपकी बात : युवाओं में कौशल विकास के लिए किस तरह के प्रयास किए जा सकते है?

ट्रेंडिंग वीडियो