scriptमोटिवेशन स्पार्क्स : किसी और की रोशनी बनने के लिए पहले खुद को जलना पड़ता है | Patrika News
ओपिनियन

मोटिवेशन स्पार्क्स : किसी और की रोशनी बनने के लिए पहले खुद को जलना पड़ता है

अमरीकी अभिनेत्री, पैरालंपिक स्नोबोर्डर और मोटिवेशनल स्पीकर एमी पर्डी कहती हैं कि आपके अंदर की ताकत अनंत है। बस उसे पहचानें। आपका सबसे बड़ा डर सबसे बड़ी ताकत बन सकता है। सपनों को जीने के लिए सही वक्त का इंतजार मत कीजिए, जो आज है, उसी से शुरुआत कीजिए।

जयपुरApr 17, 2025 / 12:49 pm

विकास माथुर

कभी-कभी जिंदगी इतनी तेजी से बदलती है कि हमें संभलने का वक्त तक नहीं मिलता। एमी पर्डी कहती हैं कि मैंने सब कुछ खो दिया अपने पैर, सुनने की क्षमता और अपनी किडनी। लेकिन जो मैंने पाया, वो था खुद पर यकीन, जज्बा और एक नया मकसद। हालात जैसे भी हों, अगर आपका ‘क्यों’ मजबूत है, तो ‘कैसे’ अपने आप रास्ता ढूंढ लेगा। जो चीज आपको तोड़ती है, वही आपको दुनिया के सामने चमकने का मौका देती है। इसलिए अपनी कहानी बताओ, भले ही आवाज कांपे। क्योंकि किसी और की रोशनी बनने के लिए सबसे पहले खुद को जलना पड़ता है।
संघर्ष स्थायी नहीं होते, लेकिन उनका असर आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है। वह कहती हैं कि मेरी कहानी उस पल से शुरू होती है जब मुझे पहली बार लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो रही है। शरीर नीला पड़ चुका था, मैं अपने पैरों को महसूस नहीं कर पा रही थी। मुझे मेनिंगोकोकल मेनिन्जाइटिस नामक संक्रमण हुआ और जीवन की संभावना 2 प्रतिशत से भी कम थी। मैं कोमा में चली गई। लेकिन वहीं से मेरी दूसरी जिंदगी शुरू हुई। मैं एक सामान्य 19 साल की लड़की से एक मशीनों और कृत्रिम अंगों पर निर्भर व्यक्ति बन गई। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मैंने पहली बार अपने नए ‘पैर’ देखे-भारी-भरकम, धातु के, जैसे किसी हार्डवेयर स्टोर से निकाले गए हों। लेकिन मुझे धीरे-धीरे समझ आया कि ये मेरा सबसे बड़ा नुकसान नहीं, सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं।
मैंने खुद के अंदर इतना आत्मविश्वास पैदा किया कि स्नोबोर्डिंग कर सकूं। मैंने सीखा कि चुनौतियां हमें तोडऩे नहीं, तराशने आती हैं। अगर व्यक्ति अपनी सबसे बड़ी कमजोरियों को अपनाए तो वे सबसे बड़ी ताकत बन सकती हैं। जो कुछ भी आज है, उसका पूरा इस्तेमाल कीजिए, क्योंकि कल कुछ भी बदल सकता है। हर किसी के पास एक कहानी होती है और सबसे ताकतवर कहानियां वे होती हैं जिन्हें बताने में सबसे ज्यादा डर लगता है। लेकिन वही कहानियां किसी और की रोशनी बन सकती हैं। अपना आत्मविश्वास कभी न खोएं।
(विभिन्न वक्तव्यों से लिए गए अंश)

Hindi News / Opinion / मोटिवेशन स्पार्क्स : किसी और की रोशनी बनने के लिए पहले खुद को जलना पड़ता है

ट्रेंडिंग वीडियो