10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती
10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती है। महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर के जन्म दिवस का प्रतीक है। यह भारतीय कैलेंडर के चैत्र महीने के 13वें दिन मनाया जाता है। 2025 में यह 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन भी स्कूल में अवकाश रह सकता है। 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे। वहीं, 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी।आइए आपको बताते हैं बैंको में कहां-कहां छुट्टी रहेगी
-1 अप्रैल सालाना 1 अप्रैल सालाना बैंक क्लोजिंग–5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम जयंती हैदराबाद-तेलंगाना
-6 अप्रैल रविवार सभी जगह
–10 अप्रैल को महावीर जयंती सभी जगह
-12 अप्रैल दूसरा शनिवार सभी जगह
-13 अप्रैल रविवार सभी जगह
–14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर जयंती सभी जगह
-15 अप्रैल बंगाली न्यू ईयर और भोेग बिहू अगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला
-16 अप्रैल भोेग बिहू गुवाहाटी
–18 अप्रैल गुड फ्राइडे सभी जगह
-20 अप्रैल रविवार सभी जगह
-21 अप्रैल गरिया पूजा अगरतला
-26 अप्रैल चौथा शनिवार सभी जगह
-27 अप्रैल रविवार सभी जगह
-29 अप्रैल परशुराम जयंती शिमला
-30 अप्रैल अक्षय तृतीया बेंगलुरु