मंडला में 1403, खंडवा में 1016 युवाओं का पंजीयन देश में वन नेशन वन चुनाव के लिए युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवाओं की हिस्सेदारी के लिए पोर्टल पर प्रदेश स्तर पर खंडवा के एक हजार 16 युवाओं ने दो मिनट का वीडियो अपलोड कर पंजीयन कराने में दूसरे नंबर है। मंडला 1403 युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराकर पहले नंबर पर है। एसएन कॉलेज में युवा संसद कार्यक्रम 21 और 22 को होगा। प्रदेश स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 26 मार्च को है। इसमें शामिल होने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी 10 एक्सीलेंस युवाओं का चयन करेंगी।
युवाओं के विचार देश स्तर पर रखे जाएंगे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एसएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह ने बताया कि वन नेशन वन चुनाव के लिए खंडवा और बुरहानपुर में 1016 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें खंडवा के 825 और 191 बुरहानपुर के शामिल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने युवा संसद कार्यक्रम के लिए 150 युवाओं का चयन किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासन वन नेशन वन चुनाव के लिए ग्राउंड स्तर पर युवाओं का विचार जानना चाहती है। युवा संसद कार्यक्रम के माध्यम से अंचल के युवाओं का विचार दिल्ली तक पहुंचेगा।
कॉलेज में दो दिवसीय युवा संसद कार्यक्रम शुरू कॉलेज में दो दिन तक युवा संसद कार्यक्रम चलेगा। चयनित प्रत्येक युवा को तीन मिनट तक विचार रखने का मौका मिलेगा। लाइव कार्यक्रम की वीडियो, फोटो के साथ ही वेब कास्टिंग होगी। पांच सदस्यीय कमेटी दस युवाओं का चयन प्रदेश स्तर के कार्यक्रम के लिए करेंगे। इसके अलावा तीन युवा वेटिंग में रखे जाएंगे। खंडवा के छह और बुरहानपुर के चार युवाओं को मौका मिलेगा। युवा संसद कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा।