scriptSRH vs LSG: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने मचाया हाहाकार, हैदराबाद के खिलाफ डाला आईपीएल करियर का बेस्ट स्पेल | Shardul thakur gets 4 wickets against sunrisers hyderabad at rajiv gandhi stadium ipl 2025 srh vs lsg | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs LSG: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने मचाया हाहाकार, हैदराबाद के खिलाफ डाला आईपीएल करियर का बेस्ट स्पेल

SRH vs LSG, IPL 2025: Shardul Thakur ने सनराइजर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जो उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है।

भारतMar 28, 2025 / 06:57 am

Vivek Kumar Singh

Shardul Thakur
IPL 2025, SRH vs LSG: आईपीएल का इतिहास रहा है कि इस लीग ने कई खिलाड़ियों का करियर बदल दिया है। अजिंक्या रहाणे, रिंकू सिंह, पंड्या ब्रदर्स और स्टीव स्मिथ जैसे कई बड़े उदाहरण हैं। आज के मैच ने एक और खिलाड़ी के करियर को उड़ान भरवा दी है। शार्दुल ठाकुर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। लेकिन आज इस खिलाड़ी ने हैदराबाद को 200 के पहले रोकने में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद शार्दुल को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।
दिसंबर 2023 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग करियर की शुरुआत 2015 में पंजाब के साथ की, जब उन्हें 2 करोड़ रुपये में साइन किया गया। हालांकि, उन्हें डेब्यू का मौका 1 मई 2015 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिला। पंजाब के साथ तीन सीजन में उन्हें केवल एक मैच खेलने का अवसर मिला। 2017 में शार्दुल को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया, जहां उन्होंने 12 मैचों में 8.25 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए। 2018 की मेगा नीलामी में, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। सीएसके के साथ, उन्होंने 2018 में 13 मैचों में 16 विकेट और 2021 में 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए, जो उनके सर्वश्रेष्ठ सीजन में से एक था।

शार्दुल ने डाला आईपीएल करियर का बेस्ट स्पैल

2022 की नीलामी में, दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए और 120 रन बनाए। इसके बाद, 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें दिल्ली से ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल 2024 की नीलामी में, शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह फिर से सीएसके का हिस्सा बन गए। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया। आईपीएल में शार्दुल ने 97 मैच खेले हैं, जिसमें 9.23 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट लिए हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 रहा है, जो आज के मैच में दर्ज हुआ।
इस मुकाबले में शार्दुल ने मोहम्मद शमी को आउट कर अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट भी हासिल कर लिया। उन्होंने अब तक दिल्ली, चेन्नई, पंजाब और राइजिंग पुणेसुपरजायटंस के लिए मुकाबले खेले हैं और आज सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और अभिनव मनोहर जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs LSG: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने मचाया हाहाकार, हैदराबाद के खिलाफ डाला आईपीएल करियर का बेस्ट स्पेल

ट्रेंडिंग वीडियो