scriptSocial Media : बिजनौर में बहू ने ससुर को डंडे से पीटा बेटा बनाता रहा वीडियो | Social Media Daughter-in-law beat father-in-law with stick son kept making video | Patrika News
समाचार

Social Media : बिजनौर में बहू ने ससुर को डंडे से पीटा बेटा बनाता रहा वीडियो

Social Media : यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस एक्शन में आ गई। अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरु क दी है।

बिजनोरApr 05, 2025 / 08:18 am

Shivmani Tyagi

Social Media

Social Media

Social Media : यूपी के बिजनौर में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने बुजुर्ग ससुर को डंडों से पीटा और बेटा इस घटना की वीडियो बनाता रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस मामले में कार्रवाई हो सकी। घटना के पीछे संपति का विवाद वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

संपत्ति के विवाद में की गई पिटाई

हाल ही में एक बुजुर्ग को डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हुआ था। मानवीय संवेदनाओं को हिला देने वाले इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि वीडियो बिजनौर का है। जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि वीडियो बिजनौर के गांव सुहानी का है। इसी गांव के रहने वाले बुजुर्ग दाता राम को उनकी पुत्रवधु पीट रही है। इतना पता चल जाने के बाद पुलिस जांच पड़ताल करने के लिए इस गांव पहुंची और पूरे मामले में विस्तार से जांच की।

चार बीघा जमीन तीनों बेटों को दे दी थी पिता ने

पता चला कि दाताराम के तीन बेटे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी संपत्ति अपने तीनों पुत्रों में बराबर बराबर बांट दी थी। कुल चार बीघा जमीन में से उन्होंने एक-एक बीघा जमीन तीनों बेटों को दे दी थी और एक बीघा अपने पास रख ली थी। अब इसी एक बीघा जमीन को लेकर विवाद था। एक बेटे की बहू ने दाताराम की डंडों से पिटाई कर दी। जब पत्नी यह सब कर रही थी तो उसी समय पति यानी बजुर्ग का बेटा वीडियो बना रहा था। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / News Bulletin / Social Media : बिजनौर में बहू ने ससुर को डंडे से पीटा बेटा बनाता रहा वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो