जोड़ी गई 6 संपत्तियां छत्तीसगढ़ का कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, तेलंगाना के मुदुमल मेगालिथिक मेनहिर्स, मौर्यकालीन मार्गों पर स्थित अशोककालीन शिलालेख- शृंखलाबद्ध (कई राज्य), चौसठ योगिनी मंदिर- शृंखलाबद्ध (कई राज्य), उत्तर भारत के गुप्तकालीन मंदिर- शृंखलाबद्ध (कई राज्य) और मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में स्थित बुंदेला राजाओं के किले-महल शामिल हैं।