scriptराशन वितरण व्यवस्था में नहीं मिल रही राहत,पोश मशीनों में नहीं आ रहा नेटवर्क, मजदूरी छोड़कर आना मजबूरी | - खेतों में फसल कटाई का चल रहा समय | Patrika News
समाचार

राशन वितरण व्यवस्था में नहीं मिल रही राहत,पोश मशीनों में नहीं आ रहा नेटवर्क, मजदूरी छोड़कर आना मजबूरी

झालावाड़.प्रदेश में जरूरतमंद और गरीबों के राशन की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से पॉश मशीन के जरिए शुरू की गई राशन वितरण की व्यवस्था सुविधा कम दुविधा ज्यादा साबित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पॉश मशीनों में नेटवर्क नहीं मिलने से राशन के लिए आने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। […]

झालावाड़Mar 03, 2025 / 11:35 am

harisingh gurjar

झालावाड़.प्रदेश में जरूरतमंद और गरीबों के राशन की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से पॉश मशीन के जरिए शुरू की गई राशन वितरण की व्यवस्था सुविधा कम दुविधा ज्यादा साबित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पॉश मशीनों में नेटवर्क नहीं मिलने से राशन के लिए आने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को भी जिलेभर में उचित मूल्य की राशन की कई दुकानों पर लोग परेशान होते रहे। ऐसे में 1 मार्च से शुरू हुआ अनाज पखवाड़ा भी लोगों को राशन की राहत नहीं दे पा रहा है। सूत्रों ने बताया कि लोग अनाज लेने के लिए राशन की दुकानों पर उमड़ रहे हैं। जैसे ही वे दुकानों पर जाते हैं, उन्हें मशीन में नेटवर्क नहीं आने की बात सुननी पड़ती है। इससे वे हताश होकर दुकान के आगे बैठकर नेटवर्क आने का इंतजार करते रहते हैं।

आ रही परेशानी-

झालरापाटन के उपभोक्ता राकेश ने बताया कि राशन के लिए लोग कई किलोमीटर दूर से आते हैं। लेकिन मशीन में नेटवर्क नहीं आने से समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ता रामसिंह निवासी रीको एरिया,युगल लोधा ने बताया कि 2 किलोमीटर दूर से राशन लेने आए थे, लेकिन पॉश मशीन में नेटवर्क नहीं होने से बैठे रहे। बाद में नेटवर्क तो आया, लेकिन प्रक्रिया इनती धीमी होने से बहुत देर तक नंबर नहीं आया।ऐसे में घंटों लग गए।

मजदूरी छोड़कर आना मजबूरी-

उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन लेने के लिए मजदूरी और दूसरे जरूरी कामों को छोड़कर आते हैं। रविवार भी कई लोगों ने बताया कि नंबर नहीं आएगा,तो दूसरे दिन फिर से काम धंधा छोड़कर दुकान पर आना पड़ेगा। डीलर ने बताया कि नेटवर्क आता नहीं है। आता है, तो रुक रुककर आता है। ऐसे में समय अधिक लग रहा है। उपभोक्ता मुन्नी देवी ने बताया कि तीन घंटे से दुकान पर बैठी हूं। राशन नहीं मिला। मशीन नहीं चल रही है। बदला समय राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं को राशन देने का समय पहले हर माह की 10 से 24 तारीख रहता था, लेकिन अब इसे 1 से 15 तारीख तक उपभोक्ता पखवाड़ा रहता है।

फसल कटाई का चल रहा समय-

उपभोक्ता रमेश चन्द व श्याम सुंदर ने बताया कि इन दिनों खेतों में गेहूं व अन्य फसलों की कटाई का समय चल रहा है। दिनभर मजदूरी करने जाते हैं, लेकिन पोश मशीन में नेटवर्क के चक्कर में राशन की दुकान पर रविवार को पूरा दिन खराब हो गया। अब फिर से कल जाना पड़ेगा। आइरिश मशीन भी नहीं दे रही साथ- सूत्रों ने बताया कि राइरिश मशीनभी नहीं चल रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन भी नहीं हो रहा है।ऐसे में राशन डीलर और उपभोक्ताओं झगड़े की स्थिति पैदा हो रही है। विभाग भी समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं होने से परेशानी ज्यादा आ रही है। पोस मशीन फेल होने के कारण ईकेवाईसी भी प्रभावित हो रही है,ऐसे में राशन डीलरों के ऊपर विभाग द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा। कई बुजुर्ग सत्यापन के लिए दो-दो बार दुकानों पर चक्कर काट कर जा रहे हैं।

नहीं चल रही पोश मशीनें-

राशन वितरण प्रणाली पिछले एक पखवाड़े से फेल है, कोई समाधन नहीं हो पा रहा है। इसके चलते राशन डीलर और उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही समय पर वितरण नहीं होने के चलते राशन डीलरों के पास भी गेहूं का स्टॉक बचा हुआ है जिसके चलते खाद्य विभाग ने तारीख तो बढ़ा दी है मगर पोस मशीन के नहीं चलने के कारण उपभोक्ताओं को गेहूं वितरण का कार्य ठप्प पड़ा है। भंवरसिंह, जिलाध्यक्ष राशन डीलर संघ, झालावाड़।

तकनीकी दिक्कत आ रही है-

सिस्टम अपडेट हो रहा है, इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आ रही है, जल्दी ही उसमा समाधान किया जाएगा।

देवराज रवि, जिला रसद अधिकारी, झालावाड़।

Hindi News / News Bulletin / राशन वितरण व्यवस्था में नहीं मिल रही राहत,पोश मशीनों में नहीं आ रहा नेटवर्क, मजदूरी छोड़कर आना मजबूरी

ट्रेंडिंग वीडियो