scriptनाली से निकाला कचरा, दुकानों के सामने फेंका | Patrika News
दमोह

नाली से निकाला कचरा, दुकानों के सामने फेंका

सफाई कर्मियों का आरोप दुकानदार कचरा वाहन में कचरा नहीं डालते, सीएमओ ने दिए निर्देश दमोह. नगरपालिका लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वह दुकानों, मकानों से निकलने वाला कचरा नालियों में न फेंके। लेकिन कुछ दुकानदार हठधर्मिता अपनाए हुए हैं और उन्हें नगरपालिका की अपील से फर्क नहीं पड़ता। इधर सोमवार को […]

दमोहMar 04, 2025 / 01:45 am

हामिद खान

नाली से निकाला कचरा, दुकानों के सामने फेंका

नाली से निकाला कचरा, दुकानों के सामने फेंका

सफाई कर्मियों का आरोप दुकानदार कचरा वाहन में कचरा नहीं डालते, सीएमओ ने दिए निर्देश

दमोह. नगरपालिका लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वह दुकानों, मकानों से निकलने वाला कचरा नालियों में न फेंके। लेकिन कुछ दुकानदार हठधर्मिता अपनाए हुए हैं और उन्हें नगरपालिका की अपील से फर्क नहीं पड़ता। इधर सोमवार को नगरपालिका द्वारा इस मसले पर की गई कार्रवाई ने दुकानदारों को सकते में डाल दिया है। दरअसल, सोमवार की सुबह नपा सीएमओ के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने नालियों से कचरा निकालकर मुख्य बाजार की कुछ दुकानों के सामने फेंक दिया। इधर दुकान के बाहर कचरा फेंकने को लेकर दुकानदार सड़क पर उतर आए और सफाई कर्मियों व दुकानदारों के बीच विवाद के हालात निर्मित हो गए।
दुकानदारों का कहना था कि कचरा सड़क पर फेंकने की वजह यह है कि कहीं पर भी डस्टबिन नहीं रखे गए हैं और नियमित रूप से कचरा वाहन कचरा कलेक्शन करने नहीं आता है। वहीं जिन दुकानों के सामने सफाईकर्मियों ने कचरा फेंका, उनका कहना है कि उनके द्वारा नाली में कचरा नहीं फेंका गया था, बावजूद सफाई कर्मियों ने उनकी दुकानों के आगे कचरा फेंका है, जो गलत है। दुकानदारों ने नपा प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
इधर मामले में सफाई कर्मियों ने दो टूक कहा कि दुकानों के सामने सीएमओ के निर्देश पर कचरा फेंका गया है और उनके ही निर्देश पर साफ होगा। सुपरवाइजर सुरेंद्र ने बताया कि दुकानदार कचरा नालियों में फेंक रहे हैं। जबकि दोनों टाइम कचरा वाहन चल रहे हैं। इसलिए सीएमओ के आदेश पर दुकानों के आगे कचरा डाला जा रहा है।

Hindi News / Damoh / नाली से निकाला कचरा, दुकानों के सामने फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो