scriptवडोदरा : पांच दुकान, 10 मकान में भीषण आग, दस बाइक खाक | fire news | Patrika News
समाचार

वडोदरा : पांच दुकान, 10 मकान में भीषण आग, दस बाइक खाक

मांजलपुर क्षेत्र की घटना, जनहानि नहीं वडोदरा. शहर के मांजलपुर क्षेत्र में बुधवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।मांजलपुर क्षेत्र में स्पंदन सर्कल के पास दुकानों में आग लगी। देखते ही देखते आग लपटें पांच दुकानों और 10 मकानों तक पहुंच गई।हवा के साथ आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। भीषण आग […]

अहमदाबादApr 09, 2025 / 10:11 pm

Rajesh Bhatnagar

मांजलपुर क्षेत्र की घटना, जनहानि नहीं

वडोदरा. शहर के मांजलपुर क्षेत्र में बुधवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
मांजलपुर क्षेत्र में स्पंदन सर्कल के पास दुकानों में आग लगी। देखते ही देखते आग लपटें पांच दुकानों और 10 मकानों तक पहुंच गई।
हवा के साथ आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। भीषण आग से 5 दुकानों व 10 मकानों में काफी नुकसान हुआ।
सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने मेजर कॉल घोषित किया। बड़ी संख्या में वाहनों सहित दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
आग में किसी तरह की जनहानि नहीं होने पर दमकलकर्मियों और लोगों ने राहत की सांस ली।आग से मकानों में नुकसान के कारण वहां रहने वाले परिवार बाल-बाल बच गए। हालांकि दुकानों के बाहर खड़ी दस से अधिक बाइक आग के कारण खाक
हो गई।

Hindi News / News Bulletin / वडोदरा : पांच दुकान, 10 मकान में भीषण आग, दस बाइक खाक

ट्रेंडिंग वीडियो