scriptयूरोप नैतिक दुविधा में, मध्यम मार्ग की तलाश | Patrika News
समाचार

यूरोप नैतिक दुविधा में, मध्यम मार्ग की तलाश

बदलती भूराजनैतिक परिस्थितियां और अमरीका की नीतियों ने यूरोप को एकजुट होने का संदेश दिया है। यूरोप के राष्ट्रों में अमरीका के कदम से ऊहापोह की स्थिति बन गई है

जयपुरMar 04, 2025 / 05:26 pm

Neeru Yadav

Volodymyr Zelenskyy and Donald Trump

Volodymyr Zelenskyy and Donald Trump

वाइट हाउस में हुए वाक् युद्ध ने पूरे विश्व को सकते में डाल दिया है और सोचने पर मजबूर किया है। बदलती भूराजनैतिक परिस्थितियां और अमरीका की नीतियों ने यूरोप को एकजुट होने का संदेश दिया है। यूरोप के राष्ट्रों में अमरीका के कदम से ऊहापोह की स्थिति बन गई है वो यूक्रेन का समर्थन करे या ना, अगर समर्थन करते है तो उनको उसी दर से हथियार, गोला बारूद और रसद की आपूर्ति करनी होगी जैसी अमरीका कर रहा था। लेकिन सबसे बड़ा संकट यूरोप के राष्ट्रों की स्वयं की आर्थिक स्थिति भी है जो कहीं न कहीं अमरीका से प्रभावित होती है। अगर यूक्रेन का समर्थन नहीं करते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब रूस यूक्रेन पर अपना अधिकार कर लेगा और ये रूस की विस्तारवादी नीति है, जो यूरोप के लिए चिंता का विषय है। अमरीका ने हाल ही सभी नाटो सदस्यों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि वो नाटो में अपना योगदान बढ़ाए अन्यथा अमरीका उसको सहायता नहीं देगा अगर ऐसा होता है तो नाटो की प्रासंगिकता खत्म हो जाएगी। इसलिए यूरोप नैतिक दुविधा में और वो मध्यम मार्ग की तलाश में हैं जिससे युद्ध विराम भी हो जाए और उनकी अर्थव्यवस्था भी बनी रहे। लेकिन इन सबको राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियां ही निर्धारित करेंगी। – गजेंद्र चौहान, डीग
अमरीका से विवाद उनके हित में नहीं
दुनिया के सामने इज्जत गंवाकर फिर इज्जत बनाने की कोशिश में जेलेंस्की अमरीका के साथ पुनः ‘मिनरल्स डील’ के लिए वहां जाने को तैयार है। यदि उन्हें अमरीका बुलाया गया तो? शायद यूरोप में भी उन्हें यही समझाया गया होगा कि अमरीका से विवाद करना उनके हित में नहीं है। ये भी हो सकता है कि यूरोप भी ऐसा नहीं चाहता होगा। एक बात और समझनी चाहिए कि जब जेलेंस्की अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से मिलने ही इसलिए गए थे कि युद्व खत्म हो और किसी तरह वहां शान्ति स्थापित की जा सके। इस बारे में पहले ही डॉनल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच कुछ तो बात हुई होगी युद्व-विराम के लिए। तभी तो ट्रंप आगे बढ़े और जेलेंस्की को वहां बुलाया। – शकुंतला महेश नेनावा, इंदौर

Hindi News / News Bulletin / यूरोप नैतिक दुविधा में, मध्यम मार्ग की तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो