Lady Don Zikra: जिकरा ने जेल में ही रची थी भाई का बदला लेने की साजिश, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
Lady Don Zikra: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 साल के किशोर कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में लेडी डॉन जिकरा का नाम सामने आ रहा है। यह वारदात उस समय हुई जब कुणाल दूध लेने के लिए घर से बाहर निकला था।
लेडी डॉन जिकरा; 15 दिन पहले जेल से छूटी, अब कुणाल हत्याकांड में आया नाम, डॉन हाशिम बाबा से रहा कनेक्शन
Lady Don Zikra: दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के किशोर कुणाल की नृशंस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और इलाके के गैंगवार की कहानी सामने आई है। मामले में ‘लेडी डॉन’ के नाम से चर्चित जिकरा और उसके भाई साहिल का नाम मुख्य रूप से उभरकर सामने आया है। पुलिस ने आरोपी जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दोनों भाइयों की तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ में जिकरा ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। इसके अनुसार उसने कुणाल से अपने भाई की हत्या का बदला लिया है। दूसरी तरफ सरेआम हुए हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने अपने घरों के सामने ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए हैं।
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के की हत्या के आरोप में ‘लेडी डॉन’ ज़िकरा को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद जिकरा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह हत्या नवंबर में उसके कजन साहिल पर हुए हमले का बदला थी। उस हमले में कुनाल मौजूद था, लेकिन नाबालिग होने की वजह से उसका नाम एफआईआर में नहीं आया। जिकरा और साहिल को शक था कि हमले के पीछे कुनाल ही था। इसी शक के चलते कुनाल की हत्या की गई। जिकरा ने जेल में ही इस हत्या की साजिश रच ली थी। अब पुलिस साहिल और दिलशाद की तलाश कर रही है। जिन पर चाकू से हमला करने का आरोप है। दूसरी ओर लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील कर रहे हैं और ‘योगी मॉडल’ को दिल्ली में लागू करने की मांग कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जिकरा हाल ही में आर्म्स एक्ट के तहत जेल में थी और लगभग 15 दिन पहले ही रिहा हुई थी। बताया जा रहा है कि उसका इलाके के एक बदमाश ‘लाला’ से पुराना विवाद है। घटना के दिन जिकरा ने कुणाल से लाला के बारे में पूछताछ की थी। जब कुणाल ने कोई जानकारी देने से इनकार किया तो कथित तौर पर उसकी चाकू से हत्या कर दी गई। बहरहाल पुलिस इस मामले में अभी जिकरा से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे जे-ब्लॉक इलाके में कुछ हमलावरों ने कुणाल पर चाकू से हमला किया। गंभीर हालत में उसे जेपीसी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा?
जिकरा सीलमपुर की ही रहने वाली है और इलाके में उसके खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिगरा को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक है और वह अक्सर अपने साथ तमंचा लेकर घूमती थी। इसी वजह से उसे पहले भी अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जाना पड़ा था। उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी चर्चा में है। जिस पर 15 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या की वजह जिकरा और इलाके के एक अन्य बदमाश ‘लाला’ के बीच चल रही दुश्मनी हो सकती है। चर्चा है कि जिकरा ने कुणाल से लाला के बारे में जानकारी मांगी थी और जवाब न मिलने पर उस पर हमला करवा दिया।
जानकारी के अनुसार, जिकरा का भाई साहिल आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और उसका पिछले साल इलाके के बदमाश लाला के भाई सौरभ से विवाद हुआ था। उस वक्त साहिल ने सौरभ की बुरी तरह पिटाई की थी और रॉड से सिर फाड़ दिया था। बदले में लाला ने साहिल पर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस हमले के दौरान लाला के साथ कुणाल भी मौजूद था। तब से साहिल कुणाल से लाला की जानकारी मांगता रहा, लेकिन हर बार कुणाल ने अनभिज्ञता जताई। गुरुवार को जब कुणाल दूध लेने घर से निकला। तब उस पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी गई। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हत्या साहिल ने लाला की जानकारी न देने की वजह से करवाई।
दिल्ली की रीलबाज लेडी डॉन जिकरा।
जिकरा का इंस्टाग्राम स्टार से गैंगवार तक का सफर
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में ‘लेडी डॉन’ या ‘बंदूक वाली लड़की’ के नाम से मशहूर जिकरा दबंग है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। उसके इंस्टाग्राम पर 15,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह खुद को “बदमाश गर्ल” बताती है। बताया जाता है कि वह कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर रह चुकी है। जिगरा अक्सर हथियारों के साथ रील्स बनाती रही है। कई बार उसकी रील्स पुलिस हिरासत में रहते हुए भी सामने आई हैं। इस साल होली के दिन देसी कट्टा लहराने के मामले में भी वह आरोपी रही है और तब भी सुर्खियों में रही थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिगरा और उसके भाई की भूमिका की जांच की जा रही है। उसे गुरुवार रात उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। हालांकि इससे ज्यादा पुलिस ने आगे कुछ नहीं बताया।
इस सनसनीखेज हत्या के बाद सीलमपुर में तनावपूर्ण माहौल है। कई घरों के बाहर “पलायन” के पोस्टर लगाए गए हैं और हिन्दू परिवारों में भय का वातावरण देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की है और दिल्ली में ‘योगी मॉडल’ लागू करने की मांग उठाई है। इस बीच, पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रवि नेगी भी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने स्थानीय विधायक और पार्षद पर नशे का व्यापार बढ़ावा देने और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। नेगी ने कहा कि जो लोग विरोध करते हैं। उनकी हत्या कर दी जाती है। उन्होंने दिल्ली सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
परिजनों का आरोप: धमकी और डर का माहौल
मृतक कुणाल की बहन करीना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिकरा आए दिन लोगों को धमकाती थी और बिना किसी कारण के मारपीट करती थी। करीना ने बताया, “कुणाल भूखा था, दूध लेने गया था। उसे किसी ने बुलाया और उसके बाद उसकी चाकुओं से हत्या कर दी गई।” करीना का कहना है कि पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है और हर एंगल की पुष्टि करने का दावा किया है, लेकिन अब तक कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिगरा और उसके भाई साहिल की भूमिका पर संदेह बना हुआ है। परिजन और स्थानीय लोग जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Hindi News / New Delhi / Lady Don Zikra: जिकरा ने जेल में ही रची थी भाई का बदला लेने की साजिश, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा