scriptमेरे पति का कैंसर ठीक हो चुका था…जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने क्या बताई आत्महत्या की वजह? | Ghaziabad GST Deputy Commissioner Suicide Case Sanjay Singh wife Arpana Singh told reason for suicide in Noida Apex Society | Patrika News
नई दिल्ली

मेरे पति का कैंसर ठीक हो चुका था…जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने क्या बताई आत्महत्या की वजह?

GST Deputy Commissioner Suicide: एनसीआर के नोएडा में आत्महत्या करने वाले जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने नया दावा किया है। उनका कहना है कि विभागीय काम के प्रेशर में उनके पति ने आत्महत्या की है। वह सिस्टम का शिकार थे।

नई दिल्लीMar 11, 2025 / 03:12 pm

Vishnu Bajpai

GST Deputy Commissioner Suicide: मेरे पति का कैंसर ठीक हो चुका था…जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने क्या बताई मौत की वजह?
GST Deputy Commissioner Suicide: गाजियाबाद में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार सुबह नोएडा में अपनी ही सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना नोएडा सेक्टर-75 की एपेक्स सोसाइटी की है। इस मामले में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की पत्नी अर्पणा सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने काम के दबाव के चलते आत्महत्या की बात कही है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि 59 साल के संजय सिंह पिछले पांच सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। मौजूदा समय में वह कैंसर की आखिरी स्टेज के चलते वह अवसाद में थे। इसीलिए उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस के इस दावे को अर्पणा सिंह ने खारिज कर दिया है। परिवार का कहना है कि संजय सिंह कैंसर से ठीक हो चुके थे। हालांकि, उन्हें विभाग में अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था, जिससे वे परेशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने बताई आत्महत्या की वजह

अर्पणा सिंह ने कहा “संजय सिंह बहुत संजीदा इंसान थे। उनके जीवन को कैंसर से खतरा नहीं था। संजय पर काम का बहुत ज्यादा दबाव था। अभी हाल ही में उन्हें एक अतिरिक्त चार्ज भी दे दिया गया था। इसके चलते वह ज्यादा डिप्रेशन में रहते थे।” अर्पणा सिंह ने आगे कहा “जो भी था इस बीच कहीं न कहीं उनका एक ऑफिशियल मेंटल प्रेशर था। शायद इसको हमारे विभागीय लोग समझ पाएंगे। मेंटल प्रेशर बहुत ज्यादा था। हमें उनसे कोई डर नहीं था कि उनको कुछ होने वाला है। ये जो चीजें हुईं, ये बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी। कहीं न कहीं वो आपकी ये जो व्यवस्था है, वो इस व्यवस्था के शिकार हुए हैं। अगर इस बात का कोई जवाब देने को तैयार हो तो मुझसे बात कर सकता है।”

जीएसटी अधिकारी की पत्नी ने कैंसर की रिपोर्टों को किया खारिज

अर्पणा सिंह ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया। जिनमें कहा गया था कि उनके पति का प्रोस्टेट कैंसर अंतिम चरण में पहुंच गया था। उन्होंने कहा “भगवान उन्हें माफ करें। मैं सभी को चुप नहीं करा सकती। मेरे पति चौथे चरण के कैंसर के मरीज नहीं थे और मेरे पास इसका सबूत है। जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए सिस्टम जिम्मेदार है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने मेरे ससुर और मेरी ननद का इलाज करवाया। उनका कैंसर जीवन के लिए खतरा नहीं था, कभी नहीं। वह काम के कारण बहुत दबाव में थे। शायद उनके विभाग के सहकर्मी बेहतर जानते होंगे।”
यह भी पढ़ें

मेरे पति को नाबालिग लड़कियां पसंद हैं…18 साल की पत्नी ने 15 साल की किशोरी की पति से कराई शादी, हैरान कर रहा मामला

नोएडा में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने किया था सुसाइड

गाजियाबाद जीएसटी विभाग में तैनात 59 साल के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार को नोएडा स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी में सुसाइड कर लिया। यह सोसायटी नोएडा के सेक्टर 75 में स्थित है। इसी सोयायटी में उनका घर भी है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूद गए थे। इसके बाद पुलिस ने कैंसर के आखिरी स्टेज में होने के चलते तनाव में आत्महत्या करने की बात कही थी। संजय सिंह के परिवार में उनकी पत्नी अर्पणा सिंह और दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा गुरुग्राम में काम करता है और छोटा बेटा शारदा यूनिवर्सिटी में डेंटिस्ट्री का छात्र है। संजय सिंह गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में जीएसटी कार्यालय में तैनात थे और सुप्रीम कोर्ट के मामलों को संभाल रहे थे।

यूपी राज्य कर अधिकारी सेवा संघ ने जताया विरोध

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी राज्य कर अधिकारी सेवा संघ में संजय सिंह की आत्महत्या को लेकर आक्रोश है। संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन पर “अत्याचार” का आरोप लगाया है। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों को छुट्टी के दिनों में काम करने और समय-सीमा से पहले मामलों को पूरा करने के लिए कहा जा रहा है। कर्मचारी संघ का ये भी कहना है कि प्रशासन की ओर उन्हें ऐसा नहीं करने पर बर्खास्तगी की धमकियां भी दी जा रही हैं। अधिकारियों में निराशा है, क्योंकि उन्हें काम के दबाव के कारण गलतियां होने का डर है। संगठन ने कहा कि वह होली के बाद सामूहिक आकस्मिक अवकाश का आह्वान करेगा।

Hindi News / New Delhi / मेरे पति का कैंसर ठीक हो चुका था…जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने क्या बताई आत्महत्या की वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो