गुरुग्राम में कैब चालक की पत्नी ने दी धमकी
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित युवक ने बताया कि वह मूल रूप से
हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव का निवासी है। वह गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में अपनी पत्नी के साथ रहता है। साथ ही गुजर-बसर के लिए कैब चलाता है। 6 अप्रैल की रात वह रोजाना की तरह काम पर गया था, लेकिन 7 अप्रैल की सुबह जल्दी ही अपने घर वापस आ गया। घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसकी पत्नी अपने कमरे में नहीं थी। इसपर वह छत पर गया। जहां उसने पत्नी को अपने ही गांव के एक युवक की बाहों में देखा। पति ने पत्नी को इसके लिए टोका तो वह भड़क उठी।
पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उससे झगड़ा किया। बाद में दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पत्नी के प्रेमी ने उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गया। युवक ने पुलिस को दी जानकारी में ये भी बताया कि उसकी पत्नी ने प्रेमी का साथ देते हुए उसे पीछे से पकड़ लिया। जबकि प्रेमी ने पत्नी के सामने ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया, तो गली के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच युवक ने पत्नी के प्रेमी से कट्टा छीन लिया। इसके बाद पत्नी अपने प्रेमी को लेकर मौके से फरार हो गई।
लोगों ने मौके पर बुलाई पुलिस
पति-पत्नी में झगड़ा होता देख लोगों ने गुरुग्राम सेक्टर 10 पुलिस को फाेन कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि तब तक पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी थी। पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले पंजाब के मोगा की रहने वाली ज्योति से उसकी लव मैरिज हुई थी। वहीं पत्नी के प्रेमी का आपराधिक रिकॉर्ड है।
हत्या कर नीले ड्रम में भरने की धमकी के मामले सामने आ रहे हैं
मेरठ के सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड के बाद, लगातार हत्या कर नीले ड्रम में भरने की धमकी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से जुड़ा एक मामला सामने आया था। पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद, पत्नी ने उल्टा पति को ही धमकी दी। पति का आरोप है कि उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, तो पत्नी ने पहले तो अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी पिटाई की, फिर सौरभ हत्याकांड की तरह उसे ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दी। पीड़ित पति ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी।