दूसरी ओर, दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह की मानें तो इस मामले में अभी आखिरी फैसला लेना बाकी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया “दिल्ली में योजनाएं दिल्ली के लोगों के लिए हैं और सभी महिलाएं मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठाती रहेंगी।” एनसीआर के शहरों की महिलाओं को स्मार्ट कार्ड जारी करने के सवाल पर पंकज सिंह ने बताया “हम अभी भी इस मामले पर निर्णय ले रहे हैं। अंतिम तौर-तरीकों पर अभी भी काम किया जा रहा है। अभी तक डीटीसी बसों का उपयोग करने वाली सभी महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।”
दिल्ली पते की अनिवार्यता चुनौती, एनसीआर का क्या होगा?
परिवहन विभाग के सूत्रों की मानें तो दिल्ली परिवहन निगम (DTC) मौजूदा समय में दिल्ली को गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और अन्य सैटेलाइट शहरों से जोड़ने वाले आठ एनसीआर रूट पर बस सेवाएं संचालित करता है। दूसरी ओर अगर रेखा सरकार की मुफ्त बस यात्रा के लिए प्रस्तावित लाइफ टाइम स्मार्ट कार्ड योजना में दिल्ली का पता (Address Proof) अनिवार्य किया गया तो एनसीआर को बड़ा झटका लग सकता है। यानी एनसीआर के जिन रूटों पर डीटीसी की बसें चलती हैं, उन रूटों पर चलने वाली एनसीआर की महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। यानी NCR की हजारों महिला यात्री मुफ्त सफर योजना के दायरे से बाहर रह सकती हैं। यह भी पढ़ें