आंतरिक सिर कटने से और बिगड़ी दशा इलाज के दौरान 2016 में मेगन की गर्दन की हड्डी खिसक गई। डॉक्टरों ने हेलो ब्रेस की मदद से गर्दन को कंट्रोल किया। इससे खोपड़ी में स्क्रू के जरिए गर्दन को स्थिर रखा जाता है। एक साल बाद जब ब्रेस हटाया जा रहा था, खोपड़ी रीढ़ से लगभग अलग हो गई। इसे मेडिकल भाषा में अटलांटो-ऑक्सिपिटल डिस्लोकेशन (आंतरिक सिर कटना) कहते हैं। ऐसे 90त्न से ज्यादा मामलों में मरीज की मौत हो जाती है। डॉक्टरों ने इमरजेंसी सर्जरी कर मेगन की जान बचाई।
इंसानी मूर्ति बन गई… मेगन ने बताया कि इमरजेंसी सर्जरी से पहले ऐसा लगा कि मौत सामने खड़ी है। फिलहाल वह न तो झुक सकती हैं, न मुड़ सकती हैं और न सिर किसी भी दिशा में हिला सकती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं इंसानी मूर्ति बन चुकी हूं। मेरी रीढ़ बिल्कुल नहीं हिलती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैंने जीना छोड़ दिया।’