ऐसे मामले पहले भी भ्रूणों की अदला-बदली के मामले अमरीका, ब्रिटेन, इजरायल और यूरोप में भी हो चुके हैं। फरवरी 2024 में अमरीका के जॉर्जिया राज्य की एक महिला क्रिस्टेना मरे ने एक क्लिनिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। मरे और शुक्राणुदाता श्वेत थे, जबकि बच्चा अश्वेत था। बाद में बच्चा जैविक माता-पिता को सौंप दिया गया।
अलग-अलग नियम ऑस्ट्रेलिया में आइवीएफ से जुड़े नियम हर राज्य में अलग-अलग हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वजह से ऐसी त्रुटियों का खतरा बढ़ जाता है। क्वींसलैंड ने पहली बार पिछले साल आइवीएफ से जुड़े नियमों को कानून का रूप दिया। वहां डोनर की मेडिकल हिस्ट्री को नष्ट करना अवैध है।