scriptबाबा साहेब के नाम पर केजरीवाल ने जनता को ठगा…आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा ने पेश किए आंकड़े | BJP presented 3 years data on Aam Aadmi Party convener Arvind Kejriwal Government schemes in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

बाबा साहेब के नाम पर केजरीवाल ने जनता को ठगा…आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा ने पेश किए आंकड़े

Government Schemes in Delhi: अरविंद केजरीवाल की सरकार में अल्पसंख्यक, पिछड़ों और दलितों के लिए फर्जी योजनाएं घोषित की जाती थीं। उनके लिए बजट भी आवंटित होता था, लेकिन खर्च एक रुपया नहीं होता है। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंकड़े पेश कर इसका दावा किया है। इसके साथ ही इसे पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया।

नई दिल्लीMar 27, 2025 / 08:25 pm

Vishnu Bajpai

Government Schemes in Delhi: बाबा साहेब के नाम पर केजरीवाल ने जनता को ठगा…भाजपा ने तीन साल के पेश किए आंकड़े
Government Schemes in Delhi: दिल्ली में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर घोटालेबाजी का आरोप लगाया। इस दौरान भाजपा नेता ने दावा किया कि पिछले दस सालों में योजनाओं के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों को सिर्फ छलने का काम किया है। भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “बाबा साहेब के नाम पर अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों को बरगलाकर वोट हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस सालों में अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों के लिए कुछ नहीं किया। इनके लिए योजनाओं और बजट की घोषणा जरूर की गई, लेकिन इनकी बेहतरी के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया।”

साल 2021-23 का भाजपा ने पेश किया ब्योरा

गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “2020-21 से लेकर 2023-24 के बीच में तीन सालों में दलित प्रतिभा योजना के लिए अरविंद केजरीवाल ने बजट में 70 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसमें से एक रुपया भी खर्च नहीं किया। 2020-21 से 2023-24 के बीच में अगर अल्पसंख्यक, पिछड़े और गरीब भी जोड़ें तो उनके लिए 250 करोड़ का लंबा बजट घोषित किया, लेकिन खर्च किए मात्र 4 करोड़ दो लाख रुपये। वहीं जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के नाम पर 2020-21 से 2023-24 तक अरविंद केजरीवाल ने 461 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसमें से मात्र सात प्रतिशत यानी 32.2 करोड़ रुपये खर्च किए।”

योजनाओं के लिए बजट रखा, लेकिन खर्च नहीं किया

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। अरविंद केजरीवाल ने कैसे दलित वर्ग, गरीब और पिछड़ा वर्ग को धोखा देने का काम किया है। उनकी पीठ पर छुरा घोंपने का काम किया है। अपने कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल ने दलितों और गरीबों और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए जितनी योजनाओं की घोषणा की है। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लिए जो योजनाएं जारी की। उन्हें धरातल पर नहीं उतारा। अरविंद केजरीवाल सिर्फ योजनाओं के नाम पर जनता से वोट लेते रहे, लेकिन वोटबैंक के लिए कोई काम नहीं किया।”
यह भी पढ़ें

कहां से लाए हो भाई…आतिशी के लिए बोले प्रवेश वर्मा! दो आप विधायक निलंबित

दलितों और पिछड़ों की थाली से चुराई रोटी

वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर दलितों और पिछड़ों की थाली से रोटी चुराने का आरोप लगाते हुए कहा “दिल्ली में दलित बस्तियों के सुधार के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने 2020-21 से 2023-24 तक 260 करोड़ रुपये के बजट वाली अलग-अलग योजनाएं घोषित की। इसमें से 120 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए। अरविंद केजरीवाल की सरकार ढकोसलों की सरकार थी। बाबा साहेब के नाम का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों का शोषण किया। यह दलित विरोध सरकार थी। इसीलिए दिल्ली की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।”

जनता के सामने लाया जाएगा अरविंद केजरीवाल का काला चिट्ठा

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा “मैंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से निवेदन किया है कि आप अरविंद केजरीवाल की झूठी घोषणाओं का पुलिंदा जनता के सामने रखें। जहां-जहां अरविंद केजरीवाल ने घोटाले और जनता को ठगने का काम किया है। वह सब खुलासे दिल्ली की भाजपा सरकार करेगी। अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस सालों में शीशमहल के नाम पर घोटाला, शराब के नाम पर घोटाला किया है। ये तो शुरुआत है। अब दिल्ली की भाजपा सरकार इनके काले कारनामों का चिट्ठा जनता के सामने चरण दर चरण लाएगी।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता शुभेन्दु शेखर अवस्‍थी और ममता त्यागी भी उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें

भाजपा ने पहली बार खींची बड़ी ‘रेखा’, ऐतिहासिक बना दिल्ली सरकार का बजट

आम आदमी पार्टी ने भाजपा के बजट को बताया हवा-हवाई

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भाजपा के एक लाख करोड़ रुपये के बजट को हवा हवाई बताया है। आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी ने कहा “भाजपा का एक लाख करोड़ रुपये का बजट हवा हवाई है। BJP की दिल्ली सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार से 2 मदों में फंड आएगा।”
आतिशी ने आगे कहा “अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सड़कों के लिए Central Road and Infrastructure Fund से 1,000 करोड़ रुपये आएगा। जबकि UTs का फंड सिर्फ़ 386 करोड़ है। दूसरी तरफ अपने बजट में दिल्ली की रेखा सरकार ने Capital Works के लिए 6,000 करोड़ मिलने का दावा किया गया, लेकिन केंद्र सरकार के बजट डॉक्यूमेंट में अब भी यह 951 करोड़ ही है, जितना पहले था। अब दिल्ली सरकार का बजट 85,000 करोड़ से घटकर 78,000 करोड़ रह गया।”
आतिशी ने कहा “पहले मोदी जी बड़े जुमले देते थे कि हर किसी के खाते में 15 लाख आयेंगे, फिर छोटे जुमले देने लगे कि हर महिला को ₹2,500/महीने दिए जायेंगे। अब बीजेपी ने सिर्फ वादों में जुमले नहीं दिए हैं बल्कि बजट में पैसा कहाँ से आयेंगे इसमें भी जुमले देने की शुरुआत की है।”
आतिशी ने कहा “BJP का संकल्प पत्र लगातार जुमला पत्र साबित हो रहा है। पहले BJP ने दिल्ली की महिलाओं को ₹2500/महीना देने के नाम पर ठगा और अब मंदिर के पुजारियों को ठग रही है। BJP ने चुनाव से पहले मंदिरों के पुजारियों को ₹20,000 प्रतिमाह मानदेय देने की गारंटी दी थी, लेकिन बजट में इसका कोई जिक्र तक नहीं है। आज जब विपक्ष ने सदन में इसपर जबाव मांगा, तो जवाब मिला ‘इसपर कोई प्रस्ताव विचाराधीन ही नहीं है!’ इससे साफ़ है कि, बीजेपी जनता को धोखा देने की अपनी नियत नहीं बदलने वाली।”

Hindi News / New Delhi / बाबा साहेब के नाम पर केजरीवाल ने जनता को ठगा…आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा ने पेश किए आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो