scriptWeather Update: दिल्ली-राजस्थान-यूपी सहित 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर, IMD ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट | Weather Update: Rain warning in 7 states including Rajasthan and UP, snowfall in the mountains, IMD issues orange-yellow alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: दिल्ली-राजस्थान-यूपी सहित 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर, IMD ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट

Weather Update: नए पश्चिमी विक्षोभ से भारत के कई राज्यों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पहाड़ों पर जारी बारिश बारिश से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है।

भारतFeb 26, 2025 / 09:40 am

Shaitan Prajapat

Rain Alert

उत्तर भारत के कई राज्यों में आज से बारिश की संभव

Weather Update: उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में नए पश्चिमी विक्षोभ से भारत के कई राज्यों में बुधवार से मौसम में बदलाव के आसार हैं। उत्तरी राज्यों में बारिश हो सकती है तो दक्षिण के राज्यों में तेज गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में भी तेज गर्मी के आसार हैं। वहां अगले कुछ दिनों में तापमान दो-तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली, यूपी, राजस्थान सहित सात राज्यों में बारिश हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। संभावना जताई जा रही है आने वाले दो से तीन दिनों तक यह जारी रह सकती है। IMD ने कई राज्यों के लिए ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां हो सकती है भारी बारिश

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। वहां 26 फरवरी से एक मार्च के बीच कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है।

तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश

सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम तो गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 26 फरवरी से एक मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली में बुधवार से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। गुरुवार और शुक्रवार को आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: कल से तीन दिन तक मौसम बदलेगा, बारिश के आसार, हल्की बादलवाही से धूप हुई कमजोर


राजस्थान के सात जिलों में बारिश के साथ आंधी

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान है। तेज धूप और बढ़ती गर्मी के बाद 27 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। महाशिवरात्रि के अगले दिन नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के सात जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश और आंधी के आसार हैं। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में अलवर, सीकर, कोटा, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, नागौर, फतेहपुर, दौसा, करौली, अजमेर और जयपुर में दिन के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। राज्य के पश्चिमी जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.1, जालोर में 33.9, पाली में 32.1, जोधपुर में 33.2, बीकानेर में 32 और चित्तौडग़ढ़ में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात के तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई।

Hindi News / National News / Weather Update: दिल्ली-राजस्थान-यूपी सहित 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर, IMD ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो