राजनीतिक पहलू नहीं दिखता- एसएचओ
मामले में सांपला पुलिस स्टेशन के SHO बिजेंद्र सिंह ने कहा हमें कल सुबह सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में एक लड़की की लाश मिली है। लड़की की पहचान हो गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है। हमारी चार टीमें इस पर काम कर रही हैं। हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे। आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमें इसमें कोई राजनीतिक पहलू नहीं दिखता लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने जताया दुख
कांग्रेस कार्यकर्ता
हिमानी नरवाल की मौत पर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया। कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बहुत दुखद और पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। इस मुश्किल समय में हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं। हिमानी के साथ हुई इस क्रूर और शर्मनाक घटना की निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
कांग्रेस नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल
बता दें कि हिमानी नरवाल की कई तस्वीरें कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ देखी गईं। वहीं सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई नेताओं के साथ तस्वीर वायरल हैं।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
फिलहाल इस मामले की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। हिमानी नरवाल के फोन कॉल्स की डिटेल्स भी निकाली जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया और चैट्स की भी जांच कर रही है।
कौन थीं हिमानी नरवला?
हिमानी नरवाल कांग्रेस पार्टी की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी जुड़ी हुई थीं। वहीं विधायक बीबी बत्रा ने उनकी हत्या की पुष्टि करते हुए एसआईटी से जांच कराने की मांग की है।