scriptViral Video: ‘तू मेरा दामाद हो क्या…’, वक्फ बिल के सवालों पर पत्रकारों से भिड़े JDU विधायक, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए रिएक्शन | Viral Video: JDU MLA Gopal Mandal clashed with journalists over questions on Waqf Bill, people reacted on social media | Patrika News
राष्ट्रीय

Viral Video: ‘तू मेरा दामाद हो क्या…’, वक्फ बिल के सवालों पर पत्रकारों से भिड़े JDU विधायक, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए रिएक्शन

Bihar: वक्फ बिल पर सवाल पूछने पर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इससे पत्रकार भड़क गए।

पटनाApr 04, 2025 / 05:38 pm

Ashib Khan

JDU विधायक गोपाल मंडल और पत्रकारों के बीच हुई बहस

Bihar News: बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की पत्रकारों से तीखी बहस हो गई। दरअसल, जब पत्रकारों ने जदयू विधायक गोपाल मंडल से वक्फ बिल को लेकर सवाल किया तो वे पत्रकारों से भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार से कहा कि तू मेरा दामाद हो क्या जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा। वहीं विधायक गोपाल मंडल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर JDU विधायक को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

‘पत्रकारों ने दी दायरे में रहने की चेतावनी’

जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के बाद पत्रकार भड़क गए और विधायक को अपने दायरे में रहने की चेतावनी दी। वहीं पत्रकारों ने कहा कि वे शिष्टता से बात करें यदि उन्हें जवाब नहीं देना है तो चुप रहें। लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते। वहीं पत्रकारों ने सख्त लहजे में कहा कि विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे। 

पूर्व सांसद ने किया बीच बचाव

बता दें कि तीखी बहस के बीच जदयू नेताओं ने विधायक गोपाल मंडल को शांत करने की कोशिश की और विधायक को एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया। पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी को बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा। इसके बाद मामला शांत हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि मंडलवा का ये इलाज बहुत जरुरी था, पटना के जदयू प्रदेश कार्यालय मे ही धरा गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि धन्यवाद मेरे पत्रकार भैया लोग इसको सही जवाब देने के लिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बस कुछ दिन है विदाई के अब विधायक जी नहीं रहेंगे विधायक।

वक्फ बिल का JDU ने किया था समर्थन

बता दें कि संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने समर्थन किया था। जेडीयू के वक्फ बोर्ड के समर्थन करने से पार्टी के कई मुस्लिम नेता नाराज है। इसके अलावा मुस्लिम नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने है।

Hindi News / National News / Viral Video: ‘तू मेरा दामाद हो क्या…’, वक्फ बिल के सवालों पर पत्रकारों से भिड़े JDU विधायक, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो