scriptहिमानी मर्डर केस का वीडियो वायरल, काले सूटकेस में शव लेकर जाता दिखा आरोपी, फिर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा | Video of Himani murder case went viral, accused was seen carrying the body in a black suitcase, then police made a shocking revelation | Patrika News
राष्ट्रीय

हिमानी मर्डर केस का वीडियो वायरल, काले सूटकेस में शव लेकर जाता दिखा आरोपी, फिर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Himani murder case: सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एक गली से काला सूटकेस लेकर चलते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज की पुष्टि कर दी है।

रोहतकMar 04, 2025 / 10:02 am

Ashib Khan

CCTV फुटेज में सूटकेस में हिमानी की लाश लेकर जाते दिखा आरोपी

CCTV फुटेज में सूटकेस में हिमानी की लाश लेकर जाते दिखा आरोपी

Himani murder case: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में आरोपी सचिन हिमानी नरवाल के शव को काले सूटकेस में लेकर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मोबाइल चार्जर की केबल से उसका गला घोंटकर हत्या की। 

पुलिस ने CCTV फुटेज की पुष्टि

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एक गली से काला सूटकेस लेकर चलते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज की पुष्टि कर दी है। सीसीटीवी फुटेज 28 फरवरी की रात करीब 10 बजे की है। 

बहादुरगढ़ का रहने वाला है आरोपी 

वहीं आरोपी हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था। आरोपी ने हिमानी की हत्या रोहतक के विजय नगर में उसके घर पर की।

किसी बात को लेकर दोनों में छिड़ी थी बहस

रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कृष्ण कुमार राव ने मामले में कहा कि 27 फरवरी को रात करीब 9 बजे आरोपी हिमानी के घर आया था और रात भर उसके साथ रहा। फिर अगले दिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई, इसके बाद आरोपी ने हिमानी की हत्या कर दी। 

सांपला बस स्टैंड के पास शव को छोड़ा

आरोपी ने हत्या के बाद हिमानी की लाख को एक सूटकेस में पैक किया और सांपला बस स्टैंड के पास छोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सचिन ने हिमानी के घर से कीमती सामान चुराया और उसे उसकी स्कूटी पर झज्जर स्थित अपनी दुकान पर ले गया। 28 फरवरी की रात को वह हिमानी के शव वाला सूटकेस लेकर घर से निकल गया।

सचिन के हाथों पर मिले काटने और खरोंच के निशान

पुलिस के मुताबिक आरोपी के हाथों पर काटने और खरोंच के निशान फोरेंसिक जांच में मिले है। इससे पता लगता है कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई है और हिमानी ने बचने के लिए जवाबी हमला भी किया। 

शादीशुदा है सचिन 

बता दें कि आरोपी सचिन शादीशुदा है। सचिन ने करीब 10 साल पहले लव मैरिज की थी। वह दो बच्चों का पिता भी है। कणोंदा गांव में सचिन मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है।

Hindi News / National News / हिमानी मर्डर केस का वीडियो वायरल, काले सूटकेस में शव लेकर जाता दिखा आरोपी, फिर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो