scriptशादी के बाद ही उजड़ा घर, भीषण सड़क हादसे में दुल्हन सहित चार की मौत | Truck and car collide in Vaishali Bihar, four people including bride die | Patrika News
राष्ट्रीय

शादी के बाद ही उजड़ा घर, भीषण सड़क हादसे में दुल्हन सहित चार की मौत

ट्रक और कार की टक्कर की वजह से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। ​वैशाली में एक सड़क हादसे में दुल्हन सहित चार लोगों की मौत हो गई।

पटनाApr 08, 2025 / 03:09 pm

Shaitan Prajapat

सुशासन तिहार के दौरे पर निकले अफसरों ने ऐसी बचाई 5 युवकों की जान, सड़क हादसे में हुए थे घायल, एक की हालत गंभीर
शादी के घर में परिवार के साथ दोस्त और रिश्तेदार जमकर जश्न मनाते है। कई दिनों तक चलने वाले शादी के कार्यक्रम में कई रस्में निभाई जाती है। बिहार के वैशााली जिले में अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वैशाली के महिसौर थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दुल्हन सहित चार लोगों की जान चली गई। कार पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर

बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी के लिए कुछ लोग नवगछिया गए थे। नवगछिया में मंदिर में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से लौट रहे थे। महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है।

परिवार में छाया मातम

घटना के बाद मृतकों परिवार में कोहराम छाया हुआ है। मृतक के परिजनों ने कहा है कि देवा चौक पानापुर कुशियारी निवासी बबीता देवी, सोनाक्षी कुमारी एवं मोना देवी की मौत हो गई। मोना देवी आंगनबाड़ी सहायिका थी। नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें

झगड़े से परेशान होकर पत्नी ने किया था सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट ने पति को किया बरी, जानिए क्या है मामला


सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुलिस के मुताबिक, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

बक्सर में चार लोगों की मौत

इससे पहले रविवार को बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक कार की दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना पटना-बक्सर एनएच 922 पर टोल प्लाजा के समीप की है। कार पर सवार सभी लोग एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

Hindi News / National News / शादी के बाद ही उजड़ा घर, भीषण सड़क हादसे में दुल्हन सहित चार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो