scriptThis also happened: यह खरीदने के लिए इतने रुपए नहीं देने पर बुजुर्ग मां को मार डाला | Patrika News
राष्ट्रीय

This also happened: यह खरीदने के लिए इतने रुपए नहीं देने पर बुजुर्ग मां को मार डाला

रायपुर के उरला इलाके में (In Urla area of ​​Raipur) एक वहशी ने अपनी मां को महज इसलिए मार डाला, क्योंकि उन्होंने उसे 200 रुपए नहीं दिए (she did not give him Rs. 200. )। पैसे नहीं मिलने पर आरोपी ने हथौड़ी से बुजुर्ग मां पर कई वार किए। इससे उनकी मौत (her death) हो गई।

रायपुरApr 19, 2025 / 05:51 pm

Rabindra Rai

This also happened: यह खरीदने के लिए इतने रुपए नहीं देने पर बुजुर्ग मां को मार डाला

This also happened: यह खरीदने के लिए इतने रुपए नहीं देने पर बुजुर्ग मां को मार डाला

बचाव करने आई पत्नी पर भी किए कई वार

बचाव करने आई पत्नी पर भी उसने कई वार किए। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी जर्मन शैफर्ड डॉग खरीदना चाहता था। इसके लिए दो सौ रुपए कम पड़ रहे थे।

घर पहुंचते ही लगा मांगने

पुलिस के मुताबिक नागेश्वर नगर निवासी प्रदीप देवांगन (45) ई-रिक्शा चलाता है। गुरुवार रात भर वह घर नहीं आया। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे घर पहुंचा। इसके बाद उसने अपनी 70 वर्षीय गणेशी देवांगन से 200 रुपए मांगे। उसने बताया कि वह जर्मन शैपर्ड डॉग का बच्चा खरीदना चाहता है। इसके लिए 800 रुपए चाहिए। उसके पास 600 रुपए है। 200 रुपए और चाहिए। बुजुर्ग मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर प्रदीप ने लोहे की हथौड़ी से अपनी मां पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई।

वहशीपन को देखकर बेटा भी भयभीत

बचाव करने उसकी पत्नी रामेश्वरी पहुंची, तो आरोपी ने उन पर कई वार किए। उसके वहशीपन को देखकर उसका 15 साल का बेटा भी भयभीत हो गया और मोहल्ले वालों को बुलाने लगा। जब मोहल्ले वाले पहुंचे, तो आरोपी बुजुर्ग की हत्या करके भाग गया था। बुजुर्ग के जिंदा होने की उम्मीद में मोहल्ले वाले उन्हें व उनकी घायल बहू रामेश्वरी को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

नौकरी नहीं सका, ऑटो भी कभी-कभी चलाता

आरोपी सनकी प्रवृत्ति का है। आरोपी की नगर निगम में अनुकंपा नियुक्ति थी। लेकिन सही तरीके से काम नहीं करने के कारण उसे निकाल दिया गया। इसके बाद ई-रिक्शा चलाने लगा। ई-रिक्शा भी कभी-कभी ही चलाता था। अक्सर नशा करता था। मृतका गणेशी को पेंशन मिलती थी। उसी राशि से घर चल रहा था। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है। उरला पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

Hindi News / National News / This also happened: यह खरीदने के लिए इतने रुपए नहीं देने पर बुजुर्ग मां को मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो