LPG के दाम, UPI और Mutual Fund सहित 1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा बड़ा असर
Rules Chnage from 1st March: 1 मार्च से इन्वेस्टर अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो और डीमैट में मैक्सिमम 10 नॉमिनी जोड़ पाएंगे। इन सभी को ज्वॉइंट अकाउंट होल्डर के तौर पर देखा जा सकता है या फिर अलग-अलग सिंगल अकाउंट या फोलियो के लिए भी अलग-अलग नॉमिनी को चुना जा सकता है।
Rule Change From 1st March: मार्च 2025 से LPG सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर UPI ट्रांजैक्शन, Mutula Funds लेकर बैंक FD की ब्याज दरों में बदलाव होने जा रहे हैं। मार्च के महीने में होने वाले इन बदलाव का असर हर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं मार्च 2025 में होने वाले नियम परिवर्तन के बारे में और साथ ही इस महीने की बैंक हॉलीडे के बारे में विस्तार से-
LPG सिलेंडर की कीमतें मार्च महीने की पहली तारीख से पहले बदल सकती हैं। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग की कंपनियां ये चेंज करती हैं। बजट (Budget 2025) 1 फरवरी को जारी किया गया। इसमें कंपनियों ने 19kg वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 7 रुपये घटाया था। हालांकि, बता दें कि देश में लंबे टाइम से 14kg वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। ऐसे में एक मार्च 2025 की सुबह आपको सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
UPI से जुड़ा नियम
इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट सिस्टम (Insurance Payment System) से जुड़ा हुआ है. 1 मार्च 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में बदलाव होने वाला है। इस बदलाव से बीमा प्रीमियम का भुगतान करना पहले से ज्यादा आसान होगा। UPI सिस्टम में बीमा-ASB नाम की एक नई सुविधा एड की जाएगी। IRDAI ने बीते 18 फरवरी को सर्कुलर जारी किया था।
Mutual Funds अकाउंट में जोड़ सकेंगे 10 नॉमिनी
1 मार्च से इन्वेस्टर अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो और डीमैट में मैक्सिमम 10 नॉमिनी जोड़ पाएंगे। इन सभी को ज्वॉइंट अकाउंट होल्डर के तौर पर देखा जा सकता है या फिर अलग-अलग सिंगल अकाउंट या फोलियो के लिए भी अलग-अलग नॉमिनी को चुना जा सकता है। यानी अब निवेशकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे। 10 जनवरी को SEBI ने इसके बारे में सर्कुलर जारी करके इस बदलाव के बारे में बकाया था और एक मार्च से यह बदलाव लागू किए जाएंगे।
March Bank Holidays list: बैंक हॉलीडे लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बैंक की लिस्ट हर महीने के लिए जारी की जाती है। RBI के कैंलेडर के अनुसार, मार्च 2025 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार, पब्लिक हॉलिडे और कुछ राज्यों में होने वाले त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं।
Hindi News / National News / LPG के दाम, UPI और Mutual Fund सहित 1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा बड़ा असर